• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_थाना सुरेरी पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा युवती को 02 घण्टे के अन्दर किया गया बरामद_

_थाना सुरेरी पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा युवती को 02 घण्टे के अन्दर किया गया बरामद_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा गुमशुदा की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान मुस्कान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सुरेरी के नेतृत्व में उ0नि0 रुद्रधर चौबे मय हमराह म0का0 प्रिया पटेल द्वारा अथक परिश्रम से रोशनी पुत्री राम आसरे जैसवार थाना सुरेरी जनपद जौनपुर को समय करीब 22.15 बजे दिनांक 09.03.2025 को सकुशल बरामद कर उसकी माँ उपरोक्त को सुपुर्द किया गया। जिससे उसके पूरे परिवार में खुशी की माहौल रहा तथा आम जनता द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।

बरामद करने वाली पुलिस टीम-

1.उ0नि0 रुद्रधर चौबे थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।

2.म0का0 प्रिया पटेल थाना सुरेरी जनपद जौनपुर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .