• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर आने वाले आमजन की सुनी गयी समस्याएं

थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर आने वाले आमजन की सुनी गयी समस्याएं


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

 

मीरजापुर | शासन के निर्देशानुसार (प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार) जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । उक्त अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, विन्ध्याचल “आर.पी. सिंह” व मण्डलायुक्त, विन्ध्याचल मण्डल “बालकृष्ण त्रिपाठी” द्वारा थाना लालगंज पर, नगर मजिस्ट्रेट द्वारा थाना को0शहर पर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना को0कटरा व थाना चिल्ह पर, क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना विन्ध्याचल पर, तहसीलदार द्वारा थाना को0देहात पर, क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना पड़री पर, नगर मजिस्ट्रेट द्वारा थाना कछवां पर, उपजिलाधिकारी द्वारा थाना चुनार व थाना जमालपुर पर, अपर जिलाधिकारी वि./रा. शिव प्रताप शुक्ला व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन द्वारा थाना हलिया पर, अपर जिलाधिकारी द्वारा थाना जिगना पर, क्षेत्राधिकारी लालगंज व तहसीलदार द्वारा थाना सन्तनगर पर, उपजिलाधिकारी द्वारा थाना अहरौरा पर, क्षेत्राधिकारी आपरेशन व उपजिलाधिकारी द्वारा थाना मड़िहान पर सम्बन्धित थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण व राजस्व विभाग के अऩ्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ थाने पर आने वाले आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर निस्तारण कराया गया तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर रवाना किया गया ।

*थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थानावार विवरण निम्नांकित है —*

थाना को0शहर पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना को0कटरा पर 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना विन्ध्याचल पर 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना को0देहात पर 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना चील्ह पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना कछवां पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना पड़री पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना लालगंज पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना हलिया पर 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जिगना पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना सन्तनगर पर 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना ड्रमण्डगंज पर 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना चुनार पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना अदलहाट पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना जमालपुर पर 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अहरौरा पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना मड़िहान पर 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त 06 निस्तारित, थाना राजगढ़ पर 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .