• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_जिलाधिकारी ने आगामी चैत्र नवरात्र मेला की तैयारियों के दृष्टिगत बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश_ 

_जिलाधिकारी ने आगामी चैत्र नवरात्र मेला की तैयारियों के दृष्टिगत बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश_ 


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

 

25 मार्च 2025 तक सभी तैयारियों पूर्ण कराने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

 

मीरजापुर 07 मार्च 2025- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के साथ आगामी 29/30 मार्च 2025 की मध्य रात्रि प्रारम्भ होने वाले चैत्र नवरात्र मेला की तैयारियों के दृष्टिगत विन्ध्याचल प्रशासनिक भवन में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी को देखते हुए पेयजल की समुचित व्यवस्था कराएं। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार टैंकरो से भी पानी की आपूर्ति कराई जाए जिससे पेयजल की समस्या न आने पाए तथा इसके अतिरिक्त खराब हैण्डपम्पों/नलों की मरम्मत भी मेला प्रारम्भ होने से पूर्व करा लें। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र/गलियों/परिक्रमा पथ/परकोटा में सफाई व्यवस्था निरंतर शिफ्टवार सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाते हुए कराई जाए। उन्होंने नाली व नालों की सफाई, मेला क्षेत्र में दुर्गन्धयुक्त स्थलों यथा नालियों/नालों में दवा आदि का छिड़काव, छुट्टा पशुओ को पकड़वाने हेतु वाहन रस्सा आदि की व्यवस्था, सभी वाहन स्टैण्डो पर रेट लिस्ट लगवाना तथा प्राइवेट वाहन स्टैण्डो की अनुमति प्रदान करना, गंगा किनारे महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु टेन्ट आदि की व्यवस्था, पूरे मेला क्षेत्र/घाटो पर अस्थाई मजबूत बैरीकेटिंग कराए जाने की व्यवस्था, दर्शनार्थियों के सुविधार्थ विभिन्न प्रकार के दिशा सूचक फ्लैक्सी बैनर, दूरभाष बैनर एवं स्वागत बैनर बनवाया जाना, पूरे मेला क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, पूरे मेला क्षेत्र में खोया पाया केन्द्र की स्थापना एवं उसमें टेन्ट फर्नीचर आदि की व्यवस्था करना, घाटो के 0पर अस्थाई शौचालय निर्माण एवं उसमें पानी की व्यवस्था, मोटरबोट एवं गोताखोरो की व्यवस्था, विन्ध्य विद्यापीठ में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जाने वाले रैन बसेरे में अस्थाई शौचालय का निर्माण आदि सभी व्यवस्थाएं कराने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को दिया। जिलाधिकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराना, अष्टभुजा गेस्ट हाउस को वी0आई0पी0 आगंतुको हेतु मूल भूत व्यवस्था करना, अष्टभुजा रैन बसेरा पर सफाई आदि एवं वाहन स्टैण्ड की व्यवस्था एवं चिकित्सीय शिविर की स्थापना, ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानो की सूची तैयार कराया जाना आदि सभी व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। अधिशासी अभियंता अभाव शाखा उ0प्र0 जल निगम ग्रामीण के द्वारा मेला क्षेत्र में अस्थाई कार्यालय खोला एवं उसमें अधिकारियों कर्मचारियों की तैनाती करना, मेला क्षेत्र अस्थाई पेयजल व्यवस्था हेतु टैंकर की उपलब्धता, ओवरहेड टैंको की सफाई आदि कार्य कराना सुनिश्चित करें। सचिव विन्याचल विशेष क्षेत्र प्राधिकरण के द्वारा अष्टभुजा पहाड़ी के नीचे वाहन स्टैण्ड की व्यवस्था तािा स्थल पर अस्थाई प्रकाश व्यवस्था, विन्ध्याचल स्थित प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन को जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय हेतु व्यवस्थित करना, प्रशासनिक भवन में सफाई, पेयजल, टायलेट, फर्नीचर की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। अधिशासी अभियतंा विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय के द्वारा पूरे मेला क्षेत्र/गलियों में अवस्थित विद्युत पोलो की सघन जांच, अस्थाई ट्रांसफार्मरो की व्यवस्था, पूरे नवरात्रि अवधि तक अनवरत प्रकाश व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी पूरे मेला क्षेत्र में चिकित्सा शिविर का खोला जाना व गत नवरात्रि की भांति डाक्टर, फार्माशिस्ट, वार्ड ब्वाय व स्टाफ नर्स एवं चतुर्थ श्रेणी अधिकारियों कर्मचारियों की तैनाती करना, पूरे मेला क्षेत्र में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, एलोपैथिक दवाओं एवं चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विन्ध्य विद्यापीठ रैन बसेरा के पास उचित मूल्य पूड़ी सब्जी की दुकान का संचालन करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन पूरे मेक्षा क्षेत्र में लगी दुकानों पर खाद्य सामाग्रियों की निरंतर चेकिंग कराया जाना सुनिश्चित करें। जिला पंचायज राज अधिकारी मेला क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो में खराब हैण्डपम्पो रिबोर काया जाए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी पर्याप्त अग्श्मिन वाहनो की व्यवस्था तथा विभिन्न पंडालो/दुकानों/मदिरा चेकिंग कर सुरक्षा मानको को सुनिश्चित करना करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कार्य 25 मार्च 2025 तक पूर्ण करा लें। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशनों, बस स्टापों पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर सर्तक दृष्टि एवं भीड़ नियंत्रण हेतु उनके रास्ते विभक्त करना, मेला क्षेत्र में आने वाले वाहनो को मेला के बाहर ही रोकवाया जाना तथा यथास्थान खड़ा करवाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुन्दर केसरी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .