News

_जिगना थाना में तैनात उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार निलंबित किए गए_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
सुरेन्द्र कुमार` द्वारा एक व्यक्ति से पैसे की मांग करते हुए विभागीय उच्चाधिकारीगण के बारें में अपशब्द बोला जा रहा है । इनका उक्त कृत्य आम जनमानस में पुलिस की छवि को धूमिल कर रहा हैसम्बन्धित उप निरीक्षक को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा *तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर* विभागीय जांच आसन्न की गई है ।
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
0
Tags :