• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_मिर्जापुर में महाशिवरात्रि पालकी रथयात्रा कहां-कहां से होकर गुजरेगा उस और अनावश्यक वाहन ले जाने से बचे_

_मिर्जापुर में महाशिवरात्रि पालकी रथयात्रा कहां-कहां से होकर गुजरेगा उस और अनावश्यक वाहन ले जाने से बचे_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

दिनांक 26.02.2025 को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पालकी रथयात्रा का आयोजन श्री बूढेनाथ मन्दिर (थाना को0 कटरा) पर किया गया है । पालकी यात्रा अपरान्ह 12 बजे मन्दिर प्रांगड़ से प्रारम्भ

होकरनगर भ्रमण हेतु रथयात्रा चौराहा (त्रिमुहानी), संकठा घाट से पक्का घाट पर जलाभिषेक के उपरान्त नबालक का तबेला,धुन्धीकटरा,गुड़हट्टी, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, नवीन सिनेमा चौराहा स्थित अति प्राचीन शिवमन्दिर पर महाआरती के पश्चात इमामबाड़ा, बल्ली का अड्डा, काली जी का मन्दिर , मुसफ्फरगंज,तिलकमार्ग (टेढीनीम) सेहोकर सायंकाल करीब 07.00 बजे बूढेनाथ मन्दिर प्रांगड़ पर समापन होगा। इसके दृष्टिगत सम्बन्धित तिराहो-चौराहो पर आवश्यकतानुसार डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी । आमजनमानस से अनुरोध है कि इन तिराहो चौराहो से अनावश्यक आवागमन से बचे और यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।होकरनगर भ्रमण हेतु रथयात्रा चौराहा (त्रिमुहानी), संकठा घाट से पक्का घाट पर जलाभिषेक के उपरान्त नबालक का तबेला,धुन्धीकटरा,गुड़हट्टी, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, नवीन सिनेमा चौराहा स्थित अति प्राचीन शिवमन्दिर पर महाआरती के पश्चात इमामबाड़ा, बल्ली का अड्डा, काली जी का मन्दिर , मुसफ्फरगंज,तिलकमार्ग (टेढीनीम) सेहोकर सायंकाल करीब 07.00 बजे बूढेनाथ मन्दिर प्रांगड़ पर समापन होगा। इसके दृष्टिगत सम्बन्धित तिराहो-चौराहो पर आवश्यकतानुसार डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी । आमजनमानस से अनुरोध है कि इन तिराहो चौराहो से अनावश्यक आवागमन से बचे और यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .