• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
किसकी मेहरबानी पर सट्टा माफिया है पहलवान

किसकी मेहरबानी पर सट्टा माफिया है पहलवान


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

बोले एसपी सिटी: सट्टे माफिया की खंगलवाएंगे कुंडली

रिज़वान सिद्दीकी

मेरठ। शहर का एक सट्टा माफिया मेरठ मंडल के डीआईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर अपने गुर्गों की मदद से जगह जगह पर खुलेआम सट्टा चलवा रहा है।‌‌ सबसे ज्यादा सट्टे का कारोबार मेरठ शहर क्षेत्र के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के अंतर्गत किदवईनगर ऊंचा पीर के सामने वाली गली में चल रहा हैं । सूत्रों की मानें तो सट्टे के साथ साथ यहां पर बड़े पैमाने पर केसिनो का अवैध कारोबार भी किया जा रहा है।
विगत दिवस किसी संभ्रांत व्यक्ति की सूचना पर डायल 112 नंबर की पुलिस इस सट्टा माफिया को पकड़ने गयी थी लेकिन सूचना लीक होने पर अपने स्थान से फरार होने में कामयाब हो गया। पता नही इस सट्टा माफिया को कहां से पता लग गया कि उसको पुलिस पकड़ने के लिए आ रही है यह जांच का विषय है। मोहल्ले के लोग कह रहे हैं कि ना जाने इस सट्टा माफिया पर कब इमानदार पुलिस की कार्यवाही होगी। कुछ लोगों ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि उक्त सट्टा माफिया पूरी तरह से दबंग है और कोई भी इसकी शिकायत करने से डरता है। आखिर इस सट्टा माफिया पर कब कार्यवाही होगी इसका इंतजार सभी को है।
सट्टे की लत ने क्षेत्र के सैंकड़ों परिवार तबाह कर दिए हैं। कई लोग कर्ज तले दबे हैं। कई लोगों की जमीनें, मकान, दुकानें और घर का सामान तक बिक गया।
एक यक्ष प्रश्न है। थाने में सूचना संकलन के लिए पुलिसकर्मी हैं।‌ इनका काम ही क्षेत्र में अपराधियों के मूवमेंट, जुआ, सट्टे, अवैध हथियार, मादक पदार्थों की जानकारी इकठ्ठी कर थाना प्रभारी व वरिष्ठ अधिकारियों को देनी होती है। यह सिविल ड्रेस में घूमते हैं या तो यह सक्रिय नहीं हैं या फिर जानकर भी अंजान हैं।
क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी है संगीन अपराधों से लेकर बड़े सट्टेबाजों पर कार्रवाई करना लेकिन सालों से इस काले धंधे में लिप्त इस माफिया पर क्राइम ब्रांच की पकड़ भी ढीली है।

क्या कहते हैं एसपी सिटी….

मेरठ। इस संबंध में एसपी सिटी कहते हैं कि सट्टे और जुए को लेकर पुलिस को बिलकुल स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। जहां भी सट्टा चल रहा है सीधे कार्रवाई करें। अब गोपनीय रूप से भी इसे दिखवाएंगे कि कहां-कहां पर सट्टा चल रहा है। अगर सट्टा चलता मिला तो न सिर्फ बीट के प्रभारी बल्कि थाना प्रभारियों की भी जवाबदेही तय होगी। इसको हम दिखवाते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .