
गांव तोहफापुर में चोरी का प्रयास विफल
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
जाग होने पर नकदी व जेवर छोड़ भागे
पुलिस ने बताया घटना को संदिग्ध
रिज़वान सिद्दीकी
हल्दौर । पैजनिया क्षेत्र के गांव तोहफापुर में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए संदूक का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। संदूक का ताला तोड़ते समय आवाज़ होने पर गृह स्वामी जाग गए और उन्होंने शोर मचा दिया। शोर सुनकर चोर वहां से भाग गए चोरी नहीं होने पर गृह स्वामियों ने राहत की सांस ली।
हल्दौर थाना क्षेत्र स्थित पैजनियां चौकी क्षेत्र के गांव तोहफापुर निवासी तालिब, जाकिर व उनकी मां सायरा रविवार की रात्रि परिजनों के साथ घर में सो रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोर घर में दाखिल हो गए और उन्होंने संदूक का ताला तोड़ दिया । संदूक में करीब करीब 25 हजार रुपये नक़द व सोने चांदी के जेवर रखें थे। संदूक तोड़ने के दौरान उसमें से आवाज होने से घर में सो रहे लोग जाग गए और उन्होने शोर मचा दिया। शोर सुनकर चोर संदूक में रखी नकदी व जेवरात छोड़कर फरार हो गए। संदूक का ताला टूटा हुआ देख परिजनों के होश उड़ गए। सामान सुरक्षित देख परिजनों ने राहत की सांस ली। उन्होंने मामले की सूचना फोन पर डायल 112 पर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पीड़ितों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस घटना से गांव एवं आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह घटना संदिग्ध है। पीड़ित ने लिखित रूप में बयान दिया है कि गलतफहमी में पुलिस को सूचना दी गई थी चोरी की वारदात नहीं थी।