
आबकारी विभाग ने कच्ची शराब माफियाओं के खिलाफ चलाया अभियान
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
रिज़वान सिद्दीकी
बिजनौर। अफजलगढ़ में आगामी त्योहारो को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आबकारी इंस्पेक्टर और पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में कच्ची शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया। वही अभियान के दौरान कच्ची शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है । सोमवार को देर शाम इंस्पेक्टर आबकारी उपेन्द्र शुक्ला व चौकी इंचार्ज यशपाल सिंह मलिक के नेतृत्व में टीम ने अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हिदायतपुर चौहड़वाला के जंगल में कच्ची शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया। वही इंस्पेक्टर आबकारी उपेन्द्र शुक्ला ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी। उन्होंने जनता से कच्ची शराब का अवैध कारोबार करने वालों की सूचना आबकारी विभाग व पुलिस टीम को उपलब्ध कराने को कहा अफजलगढ़ थाना क्षेत्र मे कच्ची शराब बिल्कुल भी नहीं बेचने दी जाएगी। इस अवसर पर अभियान के दौरान इंस्पेक्टर आबकारी उपेन्द्र शुक्ला के आलावा हल्का इंचार्ज यशपाल सिंह मलिक, कांस्टेबल ईमानदार सिंह,हेड कांस्टेबल रवि कुमार तथा हेड कांस्टेबल प्रशांत चौहान आदि उपस्थित रहे।