• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन और मंदिर प्रांगण का किया निरीक्षण_

_जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन और मंदिर प्रांगण का किया निरीक्षण_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

रेलवे स्टेशन पर जो ट्रेन जिस प्लेटफॉर्म पर आए उसे उसी पर आने दे उसका रूट न करें चेंज

भीड़ बढ़ने पर रस्सा टीम गठित कर भीड़ करें नियंत्रित*

 

मीरजापुर 16 फरवरी 2025- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमन बर्मा के साथ रेलवे स्टेशन मीरजापुर और विंध्याचल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण निरीक्षण किया, तथा संबंधितों को दिया आवश्यक दिशा निर्देशजिलाधिकारी प्रियंका निरंजन रेलवे स्टेशन मीरजापुर और विंध्याचल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने विंध्याचल स्टेशन मास्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोग अपने ड्यूटी प्वाइंट से न हटे और सक्रियता पूर्वक लगे रहें तत्काल एक अलग से रस्सा टीम गठित करके स्टेशन पर उस टीम को सक्रिय रखें। यदि भीड़ बढ़ रही है तो तत्काल रस्सा टीम लगाकर भीड़ को डायवर्ट करें ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटित हो सके। उन्होंने स्टेशन मास्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि जो ट्रेन जिस भीप्लेटफार्म पर आ रही है उसे उसी पर आने दें उसका प्लेटफ़ार्म न चेंज करें। प्लेटफॉर्म की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद विंध्याचल मां विंध्यवासिनी धाम के कॉरिडोर परिक्रमा पथ का भी निरीक्षण किया और जगह-जगह कूड़े को देख उसे साफ कराया तथा मंदिर बंद होने के बाद श्रद्धालुओं की लंबी कतार को देखते हुए खुद झांकी पर खड़ी होकर श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक दर्शन कराने के साथ साथ भीड़ को कम करने के लिए आधा घंटे तक झांकी पर खड़ी होकरश्रद्धालुओं की सेवा में लगी रहीं।

नई वी आई पी मार्ग की तरफ से बढ़ती भीड़ को देखते हुए न्यू वी आई पी मार्ग की गेट पर खड़ी होकर भीड़ को आगे बढ़ाने के लिए श्रृद्धालुओं की भीड़ पर नियंत्रित कर पुलिस अधीक्षक से को फोन से वार्ता कर बताया कि ड्यूटी प्वाइंट पर कोई भी पुलिस का बड़ा अधिकारी नहीं है जिससे श्राद्धालुओं को दिक्कतें उठानी पड़ रही है जिससे तत्काल मौके पर एडिशनल एसपी सोनभद्र सी ओ औराई मौके पर पहुंचे।इस दौरान पुरानी वी आई पी मार्ग पर जूते चप्पल के लगे ढेर को वहां से हटाने के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित कियाइस दौरान अपर जिलाधिकारी वि/रा शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे ए डी एम देवेंद्र प्रताप सिंह , एसडीएम शक्ति सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .