
_जिलाधिकारी सोनभद्र व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के ट्रान्सपोर्टर, स्टोन क्रशर भण्डारणकर्ता एवं समस्त खनन पट्टा धारकों के साथ गोष्ठी कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सोनभद्र श्री बी.एन. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के समस्त ट्रान्सपोर्टर, स्टोन क्रशर भण्डारणकर्ता एवं खनन पट्टाधारकों के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान ट्रान्सपोर्टर, स्टोन क्रशर भण्डारणकर्ता एवं खनन पट्टाधारकों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया जिस पर ट्रान्सपोर्टरों द्वारा अपनी समस्या से अगवत कराते हुए कहा गया कि बेवजह ट्रान्सपोर्टर के वाहनों को परेशान न किया जाये।क्रशर संचालक, खनन पट्टाधारकों द्वारा भी व्यवसाय में होने वाली समस्या से अवगत कराया गया। जिस पर गोष्ठी में ही ट्रान्सपोर्टर, स्टोन क्रशर भण्डारणकर्ता एवं खनन पट्टाधारकों की समस्याओं से सम्बन्धित को अवगत कराकर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।
जिलाधिकारी सोनभद्र एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले में किसी भी हाल में अवैध खनन, अवैध परिवहन नहीं होने दिया जायेगा। पुलिस विभाग व राजस्व विभाग की टीम संयुक्त रूप से कार्य करेगी। यदि बिना परमिट, फर्जी परमिट या ओवर लोड वाहन पकड़ा जाता है तो उस वाहन मालिक/चालक पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर श्री उत्कर्ष द्विवेदी, उप जिलाधिकारी ओबरा श्री विवेक सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर/ओबरा श्री हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री प्रदीप सिंह चंदेल, ज्येष्ठ खान अधिकारी लखनऊ श्री आशीष कुमार, ज्येष्ठ खान अधिकारी लखनऊ श्री रंजीत निर्मल, ज्येष्ठ खान अधिकारी लखनऊ श्री अजीत पाण्डेय, ज्येष्ठ खान अधिकारी सोनभद्र उपस्थित रहें।