
_अनपरा पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण/नेतृत्व में थाना अनपरा पुलिस द्वारा आज दिनांक 26.01.2025 को *मु0अ0सं0 21/2025 धारा 105 बीएनएस* से सम्बन्धित दो नफर वांछित अभियुक्तगण 1. रामसकल उर्फ राजू भारती पुत्र कन्हैया निवासी ग्राम कुलडोमरी टोला बीरनबहरा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र 2. रामललक पुत्र स्व0 शंखलाल हरिजन निवासी ग्राम कुलडोमरी टोला बीरनबहरा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र को *कुबरी पहाड़ी स्थित काली माता मन्दिर औड़ी मोड़* से समय करीब 07.10 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. रामसकल उर्फ राजू भारती पुत्र कन्हैया निवासी ग्राम कुलडोमरी टोला बीरनबहरा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
2. रामललक पुत्र स्व0 शंखलाल हरिजन निवासी ग्राम कुलडोमरी टोला बीरनबहरा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 अशोक सिंह थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
2. हे0का0 विपिन जायसवाल थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
3. का0 मनीष कुमार भारती थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।