
_कार की टक्कर से बाइक सवार पूर्व प्रधान और पत्नी घायल_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
जमालपुर। क्षेत्र के जिवनाथपुर-कंचनपुर स्टेट हाईवे पर हरिहरपुर गांव के पास शुक्रवार रात आठ बजे सामने से आ रहे तेज रफ्तार कार की टक्कर से पूर्व ग्राम प्रधान और उनकी पत्नी घायल हो गईं। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। गोगहरा गांव के पूर्व प्रधान विनोद खरवार (38) पत्नी नीतू (32) के साथ शुक्रवार सुबह बाइक से वाराणसी गए थे। देर शाम को दंपती घर लौट रहे थे। जिवनाथपुर-कंचनपुर स्टेट हाईवे पर हरिहरपुर गांव के पास कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक खेत में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार दंपती घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल दंपती को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर चोट को देखते हुए दंपती को ट्रॉमा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया।