• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
केकराही कैनवस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मधुपुर ने जीता

केकराही कैनवस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मधुपुर ने जीता


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

कतवारिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया निर्णय

 

कर्मा थाना क्षेत्र में ककराही

 

कर्मा थाना अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल केकराही के ग्राउण्ड में के सी सी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। जिसमे 100 गेंदों का मैच कतवरिया तथा मधुपुर के बीच खेला गया जिसमे100गेंदों में कतवरिया की टीम 116 रन बनाते हुए ऑल आउट हो गई 117 रन के टारगेट का पिछा करते हुआ मधुपुर ने 78 गेंदों में ही मैच को जीत लिया । मैच के मुख्य अतिथि संजीव कुमार गौड़ समाज कल्याण मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम प्रधान यदि लिखित आवेदन पत्र दे तो मिनी स्टेडियम और स्ट्रीट लाइट लगाने की व्यवस्था की जाएगी। चेखुर पाण्डेय उर्फ जयप्रकाश, ने कमेटी 15000 रुपये का सहयोग प्रदान किया।इस मौके पर मोहन सिंह कुशवाहा जिला पंचायत सदस्य चुर्क, सिद्धार्थ उपाध्याय उपस्थित रहें। प्रतियोगिता में माध्यमिक शिक्षक महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष उमाकांत मिश्र ,इंडियन बैंक सुप्पाचुआ के प्रबंधक श्यामनारायण विश्वकर्मा ,ग्राम प्रधान राम चन्द्र प्रजापति ,कृष्ण मुरारी मिश्रा ,राजेंद्र प्रसाद पांडेय प्रवक्ता हंसवाहिनी इण्टर कॉलेज बृजेश पाण्डेय पूर्व ग्राम प्रधान गौरी, सागर छेत्र पंचायत सदस्य करकी, कृष्ण देव सिंह पूर्व प्रधान कतवरिया, अर्पित कुमार दुबे प्रबंधक न्यू उपकार हॉस्पिटल उपस्थित रहे। राजेश कुमार पाण्डेय,जय प्रकाशवर्मा उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे । फ़ाइनल मैच में निर्णायक की भूमिका केसी पाण्डेय और सुशील कुमार पाण्डेय के द्वारा निभाई गयी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .