
_कच्चा मकान अचानक गिरा,एक ही परिवार के 6 सदस्य मलबे में दबे_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
मिर्जापुर*- लालगंज थाना क्षेत्र के बसही कलां गांव में गुरुवार की भोर लगभग 4:00 बजे अचानक भरभरा कर एक कच्चा मकान गिर गया। जिससे मकान के अन्दर सो रहे एक ही परिवार के छह सदस्य मलबे में दब गए। जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में सीचसी लालगंज भर्ती कराया गया। भोर की गहरी नींदमें सोये पड़ोसियों की चीखपुकार सुनकर नींद उचट गई और जिधर आवाज आ रही थी उस ओर दौड़ पड़े l मौके पर पहुंचे तो घर गिरा देख दहल उठे, आनन- फानन में मलबे के निचे दबे लोगों को बाहर निकाला। और ग्राम प्रधान मौके को हादसे की खबर दी। ग्रामप्रधान ने गंभीर रूप से घायल 50 वर्षीय अगनू को उपचार के लिए भिजवाते हुए, हर संभव मदद शासन से दिलाने का आश्वासनदिया। ग्राम प्रधान रहीश अहमद ने बताया कि अगनू का प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम डाला गया है। घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को भी दी गई है। मलबे दबने वालों में अगनू, जीरावती, अमरावती, रेशमा व दो छोटे बच्चे शामिल हैं l अगनू कच्चे मकान में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। भोर में अचानक अगनू काकच्चा मकान गिर गया। मकान के अन्दर सो रहे सभी लोग दब गए। जिसमें अगनू को गंभीर चोटे आई हैं। वहीं अन्य पांच लोगों को मामूली चोटें लगी हैं। घर में रखा चारपाई, बर्तन, खाद्य सामग्री मलवे में दबकर नष्ट हो गया है।