• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_जिलाधिकारी ने डैशबोर्ड राजस्व से सम्बन्धित एवं कर करेत्तर की बैठक कर प्रगति की बारे में ली जानकारी_

_जिलाधिकारी ने डैशबोर्ड राजस्व से सम्बन्धित एवं कर करेत्तर की बैठक कर प्रगति की बारे में ली जानकारी_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा में प्राप्त श्रेणी के अनुसार जनपद को 28 मदो/योजनाओं में ए प्लस श्रेणी प्राप्त

 

 

मीरजापुर 26 दिसम्बर 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सी0एम0 डैशबोर्ड राजस्व से सम्बन्धित एवं कर करेत्तर की बैठक आहूत की गयी। मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा में प्राप्त श्रेणी के अनुसार समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद के 28 मदो/योजनाओं में ए प्लस श्रेणी प्राप्त किए हैं जिस पर जिलाधिकारी ने बी0, सी0 व डी0 प्राप्त योजनाओं में कार्य योजना बनाकर प्रगति लाते हुए अगले माह श्रेणी बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जिस मदो/योजनाओं में जनपद ए प्लस प्राप्त है यथा- आईटी एवं इलेक्ट्रसनिक्स ए प्लस, पेट्रोल पंपों का सत्यापन-मुद्रांकन ए प्लस, फसल अवशेष प्रबंधन योजना ए प्लस, औषधि विक्रय लाइसेंस ए प्लस, संकलित औषधि नमूना एवं कृत कार्यवाही ए प्लस, एन0एफ0एस0ए0ई0पी0डी0एस0 लाभार्थी ए प्लस, संपत्ति नामांतरण ए प्लस, ट्रेड सर्टिफिकेट जारी करना ए प्लस, एल0ओ0आई0 के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया ए प्लस, लक्ष्य के सापेक्ष प्रवर्तन कार्यवाही ए प्लस, कृषि भूमि से गैर कृषि ए प्लस, अधिवास प्रमाण पत्र ए प्लस, आय प्रमाण पत्र ए प्लस, ई खसरा खरीफ, खसरा जायद, ई खसरा रवि ए प्लस, एकीकृत आपदा राहत प्रबंधन ए प्लस, एंटी भू माफिया ए प्लस, जाति प्रमाण पत्र ए प्लस, धारा 89 धारा 98 ए प्लस, निर्विवाद उत्तराधिकार ए प्लस, भू आवंटन पट्टा डैशबोर्ड ए प्लस, भूलेख ए प्लस, साल्वेंसी सर्टिफिकेट ए प्लस, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष ए प्लस, लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति ए प्लस, भूतपूर्व सैनिकों हेतु परिचय हेतु आनलाइन सेवाएं ए प्लस रैंक हैं। अधिशासी अभियन्ता विद्युत चुनार के बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शो काज नोटिस व वेतन रोकने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .