
_नगरपालिका कर्मी की मौत, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
मिर्जापुर। बुंदेलखंडी मुहल्ले में रविवार को भोर में नगरपालिका कर्मी की बीमारी के चलते अस्पताल में मौत हो गई। मायके में रह रही पत्नी ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी।क्षेत्र निवासी दीपक केशरवानी (46) की शनिवार को देर रात तबीयत खराब हो गई। परिजन इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान रविवार को भोर में मौत हो गई। पत्नी देवी 10 माह से मायके में रह रही है। उन्होंने शहर कोतवाली पुलिस को फोन कर बताया कि उनके पति की हत्या की गई है। दीपक नगरपालिका में पंप चालक के पद पर तैनात थे। वे शनिवार को सुबह द्वारका चौराहे पर लगे पंप पर काम करने गए थे। दोपहर में काम से वापस आने के बाद घर पर ही थे। वे चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। सबसे छोटे भाई उत्तम कुमार ने बताया कि भाई बीमार थे। इलाज के दौरान मौत हो गई। भाई की पत्नी 10 माह से मायके जिगना के खैरा गांव में रही रही थी। शहर कोतवाल नीरज पाठक ने बताया कि बीमारी से दीपक की मौत हो गई। उनकी पत्नी जो पति और उनके भाइयों के बीच मारपीट का आरोप लगाने के बाद मायके चली गई थी। उन्होंने फोन कर पति की हत्या का आरोप लगाया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।