
_कार पर बिहार का नंबर, अंदर रखी थी शराब…, न्यू ईयर के लिए ले जा रहे थे दो तस्कर गिरफ्तार_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
सोनभद्र ओबरा पुलिस और एसओजी की टीम जांच कर रही थी। इसी दाैरान उन्हें सफलता मिली। नये साल की पार्टी की तैयारी को लेकर शराब की बड़ी खेप दोनों तस्कर लेकर बिहार जा रहे थे। दोनों ने बताया कि वे पूर्व में भी अलग-अलग रास्तों से बिहार शराब की तस्करी करते रहे हैं।अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोनभद्र पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसओजी और थाना कोन पुलिस की संयुक्त टीम ने दो वाहनों से 345.6 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये है। इस कार्रवाई में दो अंतरराज्यीय तस्कर भी गिरफ्तार हुए हैं।सीओ ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे इंटर स्टेट बॉर्डर चेकिंग अभियान के तहत बीती रात को थाना कोन पुलिस और एसओजी टीम संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान बिहार नंबर वाली एक ऑल्टो कार और पिकअप को रोककर तलाशी ली गई।