
_सोनभद्र में गांजा बरामद : एसटीएफ अयोध्या और रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सफलता_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
एसटीएफ अयोध्या की टीम ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस के साथ इको प्वाइंट के पास से 22.7 किलो गांजा बरामद किया। दो अंतरराज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। तस्करी में लग्जरी वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा था। एक वाहन पर अब तक नंबर भी नहीं लगा था। एसटीएफ की अयोध्या इकाई की टीम सोमवार की रात जिले में पहुंची। मुखबिर की सूचना पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को साथ लेकर लोढ़ी स्थित इको प्वाइंट स्थित हनुमान मंदिर के पास घेराबंदी कर दिल्ली नंबर की स्विफ्ट और एक काले रंग की स्कार्पियो को रोका। तलाशी में दोनों वाहनों में से 22 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ। टीम ने दो अंतरराज्यीय तस्कराें को भी पकड़ा। उनकी पहचान बिहार के फरहदा भोजपुर निवासी संदीप सिंह और आरा नवादा निवासी विष्णु प्रसाद के रूप में हुुई। उनके पास से मोबाइल, चार एटीएम कार्ड बरामद हुए। आरोपियों ने जांच से बचने के लिए नई स्कार्पियो में गांजा रखा था, ताकि किसी को शक न हो।