
_वृद्ध की मौत होने पर परिजनों ने जताई ठंड लगने की
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
_
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
राजगढ़। रामपुर-38 गांव निवासी वृद्ध की शनिवार को मौत हो गई। परिजनों ने ठंड लगने से मौत होने की आशंका जताई। एसडीएम के निर्देश पर पहुंचे लेखपाल जांच कर लौट गए।रामपुर-38 गांव निवासी 64 वर्षीय राधेश्याम की शनिवार को अपराह्न तीन बजे मौत हो गई। भतीजे पंकज ने बताया कि चाचा राधेश्याम को ठंड लगने से तबीयत खराब होने पर दो दिन से सीएचसी राजगढ़ जाकर दवा ले रहे थे। डॉक्टर ने ठंड लगने की आशंका जताते हुए दवा दी थी। शनिवार को दोपहर में राधेश्याम अपने खेत की तरफ गए थे। दोपहर एक बजे के आसपास घर लौटे और धूप में चारपाई पर सो गए। कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ गई। उनको एंबुलेंस से सीएचसी राजगढ़ पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना एसडीएम मड़िहान युगांतर त्रिपाठी को दी गई। एसडीएम के निर्देश पर सीएचसी राजगढ़ पहुंचे लेखपाल विवेक अवस्थी व विनीत तिवारी ने जांच की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।