
तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा व बाइक में मारी टक्कर
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
ब्यूरो चीफ : रिजवान सिद्दीकी
झालू। गांव खारी के निकट एक ट्रक की ई रिक्शा व बाइक को टक्कर लग जाने से सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए बिजनौर भिजवाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले गई।
गांव खारी के निकट मंगलवार की रात बिजनौर से नहटौर की ओर जा रहे ट्रक की सामने से आ रही ई रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक बाइक में टक्कर मार दी। जिसमे बाइक सवार बिजनौर निवासी शादाब, बबलू, आदिल व ई रिक्शा में सवार गांव खारी निवासी बिन्नी, जगत सिंह बोना व निसार समेत सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले गई और जांच शुरु कर दी।