• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_29 नवम्बर को होगा कॉमन प्लेटफार्म पर आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन_

_29 नवम्बर को होगा कॉमन प्लेटफार्म पर आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्यौरा कमलेश पाण्डेय

8382048247

मीरजापुर 28 नवम्बर 2024- दिनेश कुमार जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन व राष्ट्रीय सेवायोजना द्वारा कॉमन प्लेटफार्म पर आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक-29.11.2024 को स्थान- राजकीय इण्टर कालेज, महुअरिया, मीरजापुर में होना निश्चित हुआ है, जिसमें जनपद के ग्रामीण क्षेत्र व विद्यालयों के कलाकार प्रतिभाग करेगें। प्रतिभागी कलाकार की उम्र 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, जिसकीगणना 12 जनवरी, ‘2025 से की जायेगी। उक्त प्रतियोगिता में सांस्कृतिक अवयव के अन्तर्गत लोकगीत, लोकनृत्य (एकल एवं सामूहिक) तथा जीवन कौशल अवयव के अन्तर्गत कविता, कहानी लेखन, चित्रकारी, भाषण प्रतियोगिता तथा थीमेटिक अवयव के अन्तर्गत साइन्स मेंला (एकल व समूह) व युवा कृति हैण्डीकाफ्ट, टैक्सटाइल, यू.पी. एग्रो से सम्बन्धित प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया है। प्रतिभागी कलाकार जो उक्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेगें वे समस्त

29 नवम्बर को होगा कॉमन प्लेटफार्म पर आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय…

29 नवम्बर को होगा कॉमन प्लेटफार्म पर आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन

 

मीरजापुर 28 नवम्बर 2024- दिनेश कुमार जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन व राष्ट्रीय सेवायोजना द्वारा कॉमन प्लेटफार्म पर आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक-29.11.2024 को स्थान- राजकीय इण्टर कालेज, महुअरिया, मीरजापुर में होना निश्चित हुआ है, जिसमें जनपद के ग्रामीण क्षेत्र व विद्यालयों के कलाकार प्रतिभाग करेगें। प्रतिभागी कलाकार की उम्र 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, जिसकीगणना 12 जनवरी, ‘2025 से की जायेगी। उक्त प्रतियोगिता में सांस्कृतिक अवयव के अन्तर्गत लोकगीत, लोकनृत्य (एकल एवं सामूहिक) तथा जीवन कौशल अवयव के अन्तर्गत कविता, कहानी लेखन, चित्रकारी, भाषण प्रतियोगिता तथा थीमेटिक अवयव के अन्तर्गत साइन्स मेंला (एकल व समूह) व युवा कृति हैण्डीकाफ्ट, टैक्सटाइल, यू.पी. एग्रो से सम्बन्धित प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया है। प्रतिभागी कलाकार जो उक्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेगें वे समस्तकलाकार पासपोर्ट साइज की दो फोटो व आधार कार्ड की छायाप्रति विकास खण्डो के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी या कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी विकास भवन, पथरहियों, मीरजापुर में उपलब्ध करायेगें, जिससे उनका पंजीकरण My Bharat Portal पर अपलोड किया जा सके, जो प्रतिभागी जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करेगें उन्हे पुरस्कार व प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जायेगा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार को मण्डल स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जायेगा। मण्डल स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक-30.11.2024 को उसी स्थल पर आयोजित किया जायेगा, जिसमें मण्डल के तीनो जनपद के प्रथम स्थान प्राप्त कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। मण्डल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को सीधे राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। उक्त आशय कीजानकारी श्री दिनेश कुमार, जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी द्वारा दिया गया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .