• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_सोनभद्र में मगरमच्छ की दहशत, डेढ़ घंटे की मशक्कत से वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू_

_सोनभद्र में मगरमच्छ की दहशत, डेढ़ घंटे की मशक्कत से वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

 

घोरावल वन क्षेत्र के अंतर्गत शिवद्वार ग्राम पंचायत के मरग़टवा गांव में सोमवार को आवासीय बस्ती में मगरमच्छ घुस गया। ग्रामीणों ने एक घर के उसे देखकर वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत से मगरमच्छ को पकड़ा। उसकी लंबाई करीब पांच फीट रही। मुक्खा फाल के कुंड में उसे सुरक्षित छोड़ दिया गया। मरगटवा गांव में सुभाष के घर के बाहर सुबह करीब 10 बजे ग्रामीण 5 फीट लंबे मगरमच्छ देख कर सहम गए। मगरमच्छ घर में घुसने की फिराक में था। उसकी हलचल देख लोगों को इसकी भनक लगी। मगरमच्छ की फुंफकार सुनकर लोग सहम गए। ग्रामीणों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार के निर्देश पर वन्य जीव रक्षक अभिलाष कुमार वर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा व राकेश की टीम मौके पर पहुंची। रस्सी व बांस के सहारे करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ा और मुक्खा फाल कुंड में सुरक्षित छोड़ दिया गया। वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बेलन नदी, बकहर नदी और तालाबों के आसपास के इलाकों में मगरमच्छ मिलने का खतरा अधिक होता है। उन्होंने अपील की है कि इन इलाकों में खेतों व झाड़ियों के पास सावधानी पूर्वक आवागमन करें। लोग सतर्क रहें और कहीं भी मगरमच्छ दिखाई दे तो तत्काल वन विभाग को सूचना दें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .