
_पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित वाछिंत 02 अभियुक्त गिरफ्तार_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
थाना को0शहर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित वाछिंत 02 अभियुक्त गिरफ्तारथाना को0शहर जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 20.08.2024 को वादी शाहाबुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन निवासी पुरा फतेह मुहम्मद थाना नैनी जनपद प्रयागराज द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की बहन की उसके ससुरारीजन द्वारा हत्या के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर पर मु0अ0सं0-97/2024 धारा103(1) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना को0शहर को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 24.11.2024 को प्रभारी निरीक्षक
पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित वाछिंत 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित वाछिंत 02 अभियुक्त गिरफ्तार
*1.थाना को0शहर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित वाछिंत 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना को0शहर जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 20.08.2024 को वादी शाहाबुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन निवासी पुरा फतेह मुहम्मद थाना नैनी जनपद प्रयागराज द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की बहन की उसके ससुरारीजन द्वारा हत्या के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर पर मु0अ0सं0-97/2024 धारा103(1) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना को0शहर को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 24.11.2024 को प्रभारी निरीक्षकबालमुकुन्द मिश्रा थाना को0शहर मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0शहर क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 नफर वाछित अभियुक्त 1. मो0एकराम उर्फ लकी पुत्र मुख्तार अहमद व 2. अहमद पुत्र स्व0 गफ्फार निवासीगण ताकिया दानूशाह थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2. थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः24.11.2024 को उप निरीक्षक त्रिलोचन प्रताप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 01 वारंटी जयशंकर पुत्र कैलाश निवासी महुगढ़ी थाना ड्रमण्डगंज मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 05 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना जमालपुर-03
थाना ड्रमण्डगंज-02