• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_कम राजस्व वसूली में दो अवर अभियंता निलंबित_

_कम राजस्व वसूली में दो अवर अभियंता निलंबित_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

मिर्जापुर। राजस्व की वसूली को लेकर बिजली निगमसख्ती कर रहा है। कर्मचारियों की भी जिम्मेदारी तय की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को कम राजस्व वसूली के चलते विद्युत वितरण खंड द्वितीय के बरौंधा व अर्जुनपुर उपकेंद्र के अवर अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया।

 

विद्युत वितरण मंडल मिर्जापुर के अधीक्षण अभियंता रामदास ने इन दोनो अवर अभियंताओं को निलंबित करते हुए कहा कि वसूली का लक्ष्य सभी को हर हाल में पूरा करना है। बताया जा रहा है कि इन दोनों अवर अभियंताओं को राजस्व की वसूली को लेकर कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी। काफी दिनों से इनके ऊपर कार्रवाई की तलवार लटक रही थी। इसके बाद भी अपेक्षित सुधार न होने पर अंतत: यह कार्रवाई की गईअधीक्षण अभियंता रामदास ने कहा कि पावर कारपोरेशन विद्युत आपूर्ति और राजस्व की वसूली दोनों ही बिंदुओं को लेकर सख्त है। कहा कि बिजली की आपूर्ति अबाध रुप से की जा रही है। इसी क्रम में वसूली को भी होना चाहिए। इसमें कोताही बरतने पर सख्त कार्राई की जाएगी। मुख्य अभियंता वितरण जेपीएन सिंह ने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी को चेतावनी दी जा चुकी है। अब कार्रवाई ही की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .