• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_मानक को ताख पर रख संचालित हो रही इण्डेन गैस एजेंसी_

_मानक को ताख पर रख संचालित हो रही इण्डेन गैस एजेंसी_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247

 

केकराही स्थित कार्यालय मे सैकड़ो की संख्या मे रखा गया है गैस सिलेंडर

मानक से अधिक दामों पर दिया जा रहा सिलेंडर,

बाजार मे गैस सिलेंडर रखकर बेचे जाने से आक्रोश

केकराही।

करमा थानांतर्गत केकराही बाजार मे स्थित सुमन इण्डेन एजेंसी पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा गैस सिलेंडर की बिक्री मानक से अधिक दाम लेकर किये जाने एवं नियम विरुद्ध कार्यालय मे सैकड़ो सिलेंडर रखकर बेचे जाने का आरोप क्षेत्रीय उपभोक्ताओं ने लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है,उपभोक्ताओं का कहना है कि एजेंसी पर कोई मालिक अथवा मैनेजर नही रहता,केवल अप्रशिक्षित कर्मचारी बैठाये गये है,जो आये दिन ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार करते रहते है,ग्राहकों को धमकी भी दी जाती है कि यदि शिकायत किए तो आप को गैस सिलेंडर मिलना बंद हो जायेगा।जिससे ग्राहक भी डरे व सहमे हुए है।इस बाबत जब एजेंसी पर कार्यरत एक कर्मचारी शिवा जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम प्राइवेट नौकर है,मेरी मर्जी होगी तो सिलेंडर देंगे नही तो नही देंगे।दुकान पर अंकित एजेंसी मालिक के मोबाइल नंबर से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने अपना नाम मनीष बताया,जब उनसे उक्त शिकयत के बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा हम दिखवाते है। उपभोक्ताओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गैस सिलेंडर की रशीद 878 रुपये की दी जाती है परन्तु सिलेंडर का दाम 900 रुपये लिया जाता है।गैस सिलेंडर बुकिंग कार्यालय मे सैकड़ो की संख्या मे भरे हुए सिलेंडर रखे गये है,जहाँ पर अग्नि शमन की कोई व्यवस्था नही है।जब इस बाबत वहा तैनात कर्मचारियों से इस सम्बन्ध मे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमे जो आदेश है उसका पालन कर रहे है,जब उनसे पूछा गया कि आप का गोदाम बकाही गांव मे है तो केकराही गांव मे सिलेंडर की बिक्री क्यो की जा रही है,इस विस्फोटक ज्वलंत समग्री को घनी बस्ती मे क्यो रखा गया है तो उनका कोई जबाब नही मिला,उपभोक्तओ की माने तो केकराही बाजार स्थित कार्यालय मे भरे हुए सैकड़ो की संख्या मे सिलेंडर रखना और बिक्री किया जाना कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए निष्पक्ष जाँच कराने और कार्यवाही की मांग किया है।ग्रामीणों का कहना है कि यदि अविलम्ब कार्यवाही नही की गयी तो हम सभी लोग विवश होकर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।इतने बड़े जोखिम भरे ज्वलंत एवं विस्फोटक सामग्री को मुख्य बाजार व घनी बस्ती मे एक कमरे मे बिना किसी अग्नि शमन प्रबंधन के रखा जाना लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।इस सम्बन्ध मे जिला पूर्ति अधिकारी के मोबाइल पर सम्पर्क किया गया तो काल रिसीव नही हुई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .