• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_सोनभद्र यूट्यूब देख कर निकले थे नकली नोट छापने सूचना पर आ गए पुलिस के गिरफ्त में प्रमोद व सतीश को पुलिस ने भेजा जेल

_सोनभद्र यूट्यूब देख कर निकले थे नकली नोट छापने सूचना पर आ गए पुलिस के गिरफ्त में प्रमोद व सतीश को पुलिस ने भेजा जेल


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247

फिल्मी अंदाज में स्टांप के माध्यम से से 500 रु के 10 हजार नोट छापा।

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं जनपद में त्यौहार दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था स्थापित करने के क्रम में रात्रि में कोन पुलिस द्वारा छठ पूजा शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में ग्राम रामगढ़ स्थित इण्डियन बैंक के पास मौजूद था कि मुखबिर द्वारा सूचना दी कि थाना क्षेत्र में जाली नोट के धंधा करने वाले गिरोह काफी सक्रिय होकर धड़ल्ले से जाली नोट मार्केट में चला रहे है जो अभी-अभी बिना नम्बर की अल्टो कार से 02 लोग तेलगुड़वा के तरफ जा रहे है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो अल्टो कार में सवार 02 व्यक्तियों ने रामगढ़ मार्केट में एक दुकान पर सामान लेने के लिए रुके तभी पुलिस टीम ने 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया । पकड़े गये व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो कुल बीस 500 रुपये के नकली नोटों के 10,000 रुपये पर एक ही सीरियल नम्बर 6AQ 938124 Reserve बैंक आफ इंडिया लिखा हुआ पाया गया तथा कार की डिग्गी से नोट छापने वाली प्रिन्टर, लैपटाप व 10 रुपये की 27 स्टाम्प पेपर बरामद किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोन पर मु0अ0सं0-127/2024 धारा 178, 179, 180, 181 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ में गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनो लोग मिलकर मिनरल वाटर का एड छापने का प्रैक्टिस करते रहते थे इसी बीच हम लोगों को यूट्यूब से देखकर नकली नोट छापने का विचार आया तो अपने लैपटाप व प्रिन्टर की मदद से 500-500 रुपये का असली नोटों को स्कैन करके स्टाम्प पेपर पर नकली नोट 500-500 रुपये के छाप कर मार्केटों में चलाने लगे अब तक कुल 30 हजार रुपये मार्केट में चला चुके है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .