
_आज से शुरु होगी धान की खरीद, क्रय केंद्रों पर किसान डटे_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
जमालपुर। स्थानीय विकास खंड में धान विक्री के लिए कुल दस क्रय केंद्र बनाए गए हैं। सामान्य धान के लिए समर्थन मूल्य 2300 एवं ग्रेड ए धान का समर्थन मूल्य 2320 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।जमालपुर विकास खंड में पीसीयू बहुआर, पीसीयू डोहरी, पीसीयू जयपट्टी कला, पीसीयू चौकिया संघ, पीसीएफ ओड़ी, पीसीएफ अहरौरा संघ, पीसीएफ जमालपुर, यूपीएसएसएस बिशेषरपुर, यूपीएसएसएस मठना एवं यूपीएसएसएस भुइली संघ को धान क्रय केंद्र बनाया गया है। सोमवार से शुरू हो रहे धान खरीद के लिए नंबर लगाने को किसान धान विक्री के लिए रविवार को ही समितियों पर जुटे रहे। आनलाइन फार्म जमा कर किसान अपने फार्म का निगरानी करते रहे। देर शाम तक करीब 300 किसानों ने धान विक्रय के लिए अपना फार्म जमा कर दिया था। एडीओ कोआपरेटिव बृजभान सिंह ने बताया कि विकास खंड में कुल दस क्रय केंद्र बनाए गए हैं एवं चार नवंबर से धान खरीद का शुभारंभ होगा