• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_दुद्धी में आयोजित की गई 14 वां गोवर्धन पूजा कार्यक्रम_

_दुद्धी में आयोजित की गई 14 वां गोवर्धन पूजा कार्यक्रम_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

, सोनभद्र। रविवार को यादव महासभा के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी में 14 वां गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। गाजीपुर के बाबा सुरेंद्र पंथी ने देखते ही देखते सूखे उपले में मंत्र शक्ति से अग्नि प्रज्वलित कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।इसके बाद उसी अग्नि में दूध गर्म किया गया तथा खीर पकाई गई। बाबा ने आग पर खौलते गर्म दूध से स्नान कर भविष्य के बारे में बताया कि 2025 लोगों के जीवन के लिए अनुकूल होगा।बारिश की भी अच्छी सम्भावना जताई।श्रद्धालुओं का मानना है कि पुजारी के अंदर चमत्कारिक शक्तियां हैं। मान्यता के अनुसार पुजारी और यजमान द्वारा खौलते दूध से स्नान करने पर ही लोगों का कल्याण होता है। पुजारी बाबा द्वारा आग प्रज्वलित कर दूध को खौलाया जाता है। मंत्रोचार के साथ इस दूध को तब तक खौलाया जाता है, जब तक कि मंत्र पूरा नहीं हो जाता है। उसके बाद इस खौलते दूध से न सिर्फ पुजारी, बल्कि पूजा पर बैठे यजमान को भी स्नान कराया जाता है।

पुजारी का दावा है कि इस दूध से नहाने पर सिर्फ वहीं जलते हैं जो छली–कपटी होते हैं।पुजारी अपने दावे को साबित करने के लिए खौलते दूध अपने शरीर पर डालता है और वहीं यजमान के शरीर पर भी गर्म दूध डाल देता है। इतना ही नहीं पुजारी अपने दावे को पुख्ता करने के लिए शक्ति का ऐसा प्रदर्शन करता है, जिसे देख कर आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे।

सुरेंद्र पंथी चमत्कारी बाबा ने कहा कि यह प्रकृति की पूजा इंद्र भगवान का घमंड तोड़ने के लिए श्रीकृष्ण भगवान ने किया था। वहीं गर्म दूध से स्नान और आंखों में डालने पर बताया कि देखने में दूध गर्म दिखता है, लेकिन शरीर पर डालते ही ठंडा हो जाता है। पूजा में बहुत शक्ति है। पूजा का कार्यक्रम पंडित शिवपूजन मिश्र ने सम्पन्न करायी।गोवर्धन पूजा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी जिले के सपा जिला अध्यक्ष सुजीत यादव ऊर्फ लककड़ पहलवान जी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुनील सिंह यादव,ज्ञानेंद्र यादव ऊर्फ ज्ञानू पूर्व ब्लॉक प्रमुख वाराणसी, सेवा निवृत संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ चंद्रजीत यादव, अमित यादव मौजूद रहे।

 

मुख्य अतिथि वाराणसी जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ऊर्फ लककड़ पहलवान ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस पूजा से हमे प्रकृति पूजा का ज्ञान होता है तथा गोवर्धन पूजा घमंड को दूर करने का सन्देश देता है।भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र के घमंड को तोड़ने के लिए गोवर्धन पर्वत की पूजा की थी।वही यह प्राकृतिक पूजा है इससे प्राकृतिक अबो हवा शुद्ध होती हैं। उत्तर प्रदेश सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अहंकारी सरकार का भी अंत होगा।अंत में उन्होंने समाज को एकजुट होने का संदेश दिया।

 

इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा से हुई ।लड़कियों व महिलाओं ने पूजा स्थल से कलश उठाया और प्राचीन शिवाजी तालाब से जल उठाकर पुनः पूजा स्थल पहुँचे और पूजा की शुरुआत हुई।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश यादव ने किया।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन,पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश यादव, हरिशंकर यादव,जिला सचिव बुद्धिनारायण यादव,यदुनाथ यादव,नकछेदी यादव,सरजू यादव,सत्यनारायण यादव,रामपाल जौहरी,त्रिभुवन यादव, जगतनाराण यादव, रामबिचार यादव, दिनेश यादव, अभिनाथ यादव, अशोक कुमार गुप्ता के आलावा सुरक्षा की दृष्टि से दुद्धी कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह,भैया एसपी सिंह,कस्बा प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस फोर्स मौजूद रही।कार्यक्रम की संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण यादव ने किया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .