• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
महंत मृत्युंजय दास जी को महापर्व छठ पूजन संचालन समिति का प्रमुख सर्व सहमति से घोषित किया गया।

महंत मृत्युंजय दास जी को महापर्व छठ पूजन संचालन समिति का प्रमुख सर्व सहमति से घोषित किया गया।


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

बिहार के महापर्व छठ पर एफपीओ द्वारा किसानों को उपलब्ध कराई जायेगी पूजन सामग्री।

तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति सदस्य महंत मृत्युंजय दास निर्देशक रूपवाड़ा मड़वन फेड किसान उत्पादक संगठन कार्यलय पता रूपवाड़ा, बिष्णुदत्तपुरा, कर्जा, मुजफ्फरपुर पर आयोजित किया गया। जिसमें तेजस्वी किसान मार्ट के लगभग 25 किसान उत्पादक कम्पनिय सम्मिलत हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान महंत मृत्युंजय दास संचालन हर्षवर्धन मिश्रा सीईओ युवा खेतिहर किसान उत्पादक संगठन ने किया मुख्य अतिथि ई. प्रकाश पाण्डेय सीईओ यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन एवं विशिष्ठ अतिथि श्रीमान देव शंकर (गुड्डू) सिंह जी राधेश्याम सिंह कुशावती एफपीओ, नंदलाल गुप्ता कुशीनगर, अंकित सिंह सोनभद्र यूपी से उपस्थित रहे। सर्व प्रथम समस्त सम्मिलित एफपीओ प्रतिनिधियों का आपसी परिचय एवं महापर्व छठ पूजन में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय उत्पाद उत्पाद का प्रमुखता से उपयोगिता पर फ़ोकस करते हुए एफपीओ से एफपीओ व्यापार पर केंद्रित चर्चाएं की गई। जिसमे उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड प्रदेशो से एफपीओ से एफपीओ व्यापार करने पर सभी की सहमती बनी जिसमे रमेश कुमार आईकार्ट, विभु दुबे मंगोलिटिका एफपीओ भागलपुर, राकेश कुमार सरस वसुधा एफपीओ नौगछिया, मणि भूषण शर्मा बरुराज एफपीओ, सुशील कुमार साहेबगंज एफपीओ, रामस्वार्थ राय व रवि कुमार रामदत्त एफपीओ अररिया, मनोज कुमार यादव सुपौल एफपीओ, रामनवमी ठाकुर रैपुरा, प्रिंस कुमार सहरसा एफपीओ, द्वारा गन्ना, नारियल, सेव, संतरा,नीबू, अदरक, हल्दी, बॉस निर्मित दौरा, सुप, डागरा, अन्नानास, सिघाड़ा, अंगूर, कच्ची हल्दी, गुड़, इत्यादि छठ पूजन में उपयोग होने वाले समस्त उत्पाद को एफपीओ से एफपीओ आपसी व्यापार के माध्यम से उपलब्ध कराते हुए एफपीओ द्वारा अपने जनपद के छठ व्रतियों को वितरण किया जायेगा। समस्त जनपद में एफपीओ के द्वारा तेजस्वी मार्ट की स्थापना कर सुभारम्भ कराया जाएगा जहाँ से ग्रामवासियों को छठ पूजन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। बिहार प्रदेश के लगभग 25 जनपद में तेजस्वी मार्ट का सुभारम्भ किया जाना सुनिश्चित किया गया। इस कार्यक्रम के संचालन हेतु संचालन समिति का गठन किया गया जिसमें महंत मृत्युंजय दास जी को प्रमुख बनाया गया एवं हर्षवर्धन मिश्र, विभु दुबे, सुनील कुमार सरोज, सुभाष जी, भाग्यनारायन जी सर्व सहमति से सह प्रमुख बनाया गया जो बिहार प्रदेश के प्रभारी श्रीमान देव शंकर (गुड्डू) सिंह जी के द्वारा घोषित किया गया।
महंत मृत्युंजय दास द्वारा अस्वाशन दिया गया कि बिहार के इस महापर्व पर बिहार प्रदेश नया कीर्तिमान स्थापित करेगा जो किसानों व एफपीओ कर लिये मिल का पत्थर साबित होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .