• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि_ 

_शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि_ 


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

मीरजापुर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में शहीद पुलिसकर्मियों को नमन कर दी गयी विनम्र श्रद्धाजंलि—* अपने कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में “पुलिस स्मृति दिवस” का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है सोमवार को पुलिस लाइन, में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया । इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचंल परिक्षेत्र आर.पी.सिंह” व पुलिस अधीक्षक “अभिनन्दन” सहित अन्य पुलिस एवं पीएसी के अधिकारीगण/कर्मचारीगण द्वारा शहीद हुए जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी एवं शहीद हुए पुलिस जवानों की आत्मिक शांति के लिए गार्द द्वारा सलामी देते हुए 02 मिनट का मौन धारण किया गया । पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष उन शहीद पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है जो अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ वहन करते हुये शहीद हो गये । इस मौके पर सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व अन्य पुलिस एवं पीएसी के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

 

छः नाबालिग बच्चों को कराया गया मुक्त

 

मीरजापुर में थाना ए0एच0टी0/एस0जे0पी0यू0 एंव श्रम विभाग की सयुक्त टीमों द्वारा छः नाबालिक बच्चो को बाल श्रम से अवमुक्त कराया गया –*

सोमवार को शासन व राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा बाल श्रम मुक्त और किशोर श्रम मुक्त समाज के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अखिल बाल बचाव एवं पुनर्वास, किशोर श्रम उन्मूलन अभियान के क्रम में,पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन* के कुशल नेतृत्व एवं अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिगं (ए0एच0टी0) व श्रम विभाग की सयुक्त टीम द्वारा होटल, ढाबा, कार गैराज एंव ऑटो रिपेयर सेन्टरो,की सघन चैकिंग एवं जागरूकता अभियान में चलाया गया। जिसमें श्रम विभाग द्वारा 06 नाबालिग बच्चो को बाल श्रम करते हुए पाया गया। जिनको रेस्क्यू कराते हुएसेवायोजको के विरूद्ध चालान की कार्यवाही अमल में लायी गयी। अभियान का संचालन आलोक रंजन, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मय टीम व निरीक्षक शिवशंकर, प्रभारी निरीक्षक थाना ए0एच0टी0 द्वारा अपने टीम के उ0नि0 रामपाल मिश्रा, हे0का0 उपेन्द्र सिंह कुशवाहा व हे0का0 रोहित रंजन उपाध्याय के साथ किया गया।

 

 

चोरी के अभियोग से संबंधित दो गिरफ्तार

 

मीरजापुर .थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बंधित 02 नफर आरोपी गिरफ्तार— थाना अहरौरा, पर बीते दिनांकः 18.अप्रैल को वादी राजेश कुमार सिंह अवर अभियन्ता राजगढ़ उपकेन्द्र द्वारा 11KV के पोल व तार की चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-64/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । सोमवार को उप निरीक्षक राम किशोर व उप निरीक्षक पुरंजन चौबे मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्र से घटना उपरोक्त से सम्बंधित दो नफर आरोपी विनोद यादव पुत्र राम निरंजन यादव निवासी ग्राम पतौरा केराकत जनपद जौनपुर व नन्दलाल गुप्ता पुत्र जयराम गुप्ता निवासी सबरी चुंगी थाना कोतवाली कटरा को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपीयों के कब्जे से एक डीसीएम वाहन संख्या PB 33 AA 8158 में लदा हुआ चोरी का 11KV बीजली का तार (कुल वजन 1546 किलो ग्राम) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय व उसके जेल भेजा गया ।

 

11 वारंटी गिरफ्तार 45 का चालान

 

मीरजापुर थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को उप-निरीक्षक संजय सिंह मय पुलिस टीम द्वारा अनिल कुमार पुत्र पंचम निवासी बरकाछा थाना कोतवाली देहात को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । थाना चील्ह पुलिस द्वारा दो नफर वारण्टी को उप-निरीक्षक सुनील कुमार व उप निरीक्षक रणविजय सिंह मय पुलिस टीम द्वारा धर्मेन्द्र पुत्र नन्दलाल निवासी भोगांव थाना चील्ह व.कैलाश गौड़ पुत्र रघुबर निवासी धौरहरा थाना चील्ह को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । थाना लालगंज पुलिस द्वारा दो नफर वारण्टी को उप-निरीक्षक विजय कुमार राय मय पुलिस टीम द्वारा राम सकल पुत्र कैलाश निवासी गुलालपुर थाना लालगंज व राम सजीवन पुत्र पृथ्वी पाल निवासी देवरी उत्तर थाना लालगंज को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । थाना मड़िहान पुलिस द्वारा दो नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया को उप-निरीक्षक अरूण कुमार पाठक मय पुलिस टीम द्वारा दो नफर वारंटी छन्नू राम पुत्र रामनारायण व फूलचन्द्र पुत्र श्रीराम निवासी टूटवा थाना कोतवाली देहात को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । थाना जमालपुर पुलिस द्वारा दो नफर वारण्टी को थाना जमालपुर मय पुलिस टीम द्वारा. छटंकी पटेल पुत्र राम ललित निवासी करजी थाना जमालपुर व. जैनूल पुत्र नजीर निवासी रेरूपुर थाना जमालपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । वही विभिन्न थाना क्षेत्रो से 45 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिसमें — थाना कोतवाली कटरा-नौ थाना कोतवाली देहात-एक थाना चील्ह-तीन थाना कछवां-दो

थाना पड़री-सात थाना जिगना -एक थाना ड्रमण्डगंज-एक

थाना सन्तनगर-चार

थाना चुनार -चार थाना जमालपुर-सात थाना अहरौरा -चार थाना राजगढ़-दो व्यक्तियों का चालान किया गया

 

न्यायालय ने तीन अभियुक्तों को सुनाई सजा

 

  1. मीरजापुर सोमवार को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो से “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत तीन अभियुक्तों को न्यायालय ने सुनाई सजा जिसमें मारपीट व गाली-गलौज के अभियोग से सम्बन्धित अभियोग में एक आरोपी को करायी गई ₹ 2000/- के अर्थदण्ड की सजा —* थाना लालगंज पर मारपीट व गाली-गलौज से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग में पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए गवाहों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर गवाही कराई गई । अभियोजन अधिकारी-योगेश कुमार त्रिवेदी, विवेचक उपनिरीक्षक लालजी पाठक, कोर्ट मुहर्रिर-आरक्षी चन्द्रदेव कुमार तथा पैरोकार-आरक्षी श्रवण कुमार द्वारा प्रभावी पैरवी की गई । जिसके परिणाम स्वरूप न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय लालगंज -जीनत परवीन द्वारा थाना लालगंज पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-108/2008 धारा 323,504 भादवि से सम्बंधित अभियुक्त चेतन पुत्र सदानन्द निवासी गंगहरा कलां थाना लालगंज को ₹ 2000/- के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया तथा अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में 10 दिवस के साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी । इसी के तहत मारपीट व गाली-गलौज के अभियोग से सम्बन्धित अभियोग में आरोपी को करायी गई ₹ 2000/- के अर्थदण्ड की सजा —थाना चुनार पर मारपीट व गाली-गलौज से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग में पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए गवाहों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर गवाही कराई गई । अभियोजन अधिकारी-एपीओ अम्बरीश पाण्डेय व अनन्या वर्मा, विवेचक उपनिरीक्षक सालिक रजा खां, कोर्ट मुहर्रिर-महिला आरक्षी सुनीता व आरक्षी अजय यादव तथा पैरोकार-आरक्षी राहुल द्वारा प्रभावी पैरवी की गई । जिसके परिणाम स्वरूप न्यायालय सिविल जज(सी0डि0)/एफटीसी -अंजुम सैफी द्वारा थाना चुनार पर पंजीकृत अभियोग एनसीआर सं0-232/1991 धारा 323,427,504 भादवि से सम्बंधित अभियुक्त कलितशेखर त्रिपाठी पुत्र बागेश्वरी निवासी मड़फा थाना चुनार को जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर ₹ 2000/- के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया तथा अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में 07 दिवस के साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी इसी के तहत लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना कारित के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी को करायी गई ₹ 5000/- के अर्थदण्ड की सजा — थाना चुनार पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग में पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए गवाहों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर गवाही कराई गई । अभियोजन अधिकारी-एपीओ अम्बरीश पाण्डेय व एपीओ अनन्या वर्मा, विवेचक-उपनिरीक्षक कल्पनाथ यादव, कोर्ट मुहर्रिर-महिला आरक्षी सुनीता व आरक्षी अजय यादव तथा पैरोकार- आरक्षी राहुल द्वारा प्रभावी पैरवी की गई जिसके परिणाम स्वरूप न्यायालय सिविल जज(सी0डि0)/एफटीसी, -अंजुम सैफी द्वारा थाना चुनार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-207/1993 धारा 279,429,304ए भादवि से सम्बंधित अभियुक्त मंगरू पुत्र रामलखन निवासी भानपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर को जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर ₹ 5000/- के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया तथा अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में 15 दिवस के साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .