
_नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने की घटना से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता भी बरामद_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
थाना जिगना पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने की घटना से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता बरामदथाना जिगना जनपद मीरजापुर पर दिनांकः11.10.2024 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने तथा घर लेकर मांग में सिन्दूर भरकर शादी कर लेने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-155/2024 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गईपुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक जिगना को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः13.10.2024 को उप-निरीक्षक जयजयराम मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तराहुल पुत्र महेन्द्र प्रसाद निवासी जुडावनपुर (नरोइया) थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा पीड़िता को बरामद किया गया । थाना जिगना पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2.थाना जमालपुर पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार—*
थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर पर दिनांकः11.10.2024 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास किया गया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना जमालपुर पर मु0अ0सं0-98/2024 धारा 64,62,351(2) बीएनएस व 7/8/18 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक जमालपुर को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः13.10.2024 को उप-निरीक्षक लव सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना जमालपुर क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त पवन पुत्र गुड्डू बिन्द निवासी खेदन के पुरा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से बरामद मोटरसाइकिल वाहन संख्याःUP63AY4170 का वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया । थाना जमालपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3.थाना मड़िहान पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तारथाना मड़िहान जनपद मीरजापुर पर दिनांकः11.10.2024 को वादी राजबहादुर यादव पुत्र धर्मराज यादव निवासी ममरी देवपुरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध चारागाह की जमीन के विवाद में लाठी-डंडे से मार कर वादी के पिता धर्मराज को गंभीर रुप से घायल करने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान में इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-195/2024 धारा 105,115(2),352,351(2),191(2),324(4) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी ऑपेशन के नेतृत्व में थाना प्रभारी मड़िहान को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में पूर्व में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । थाना मड़िहान पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः13.10.2024 को वरिष्ठ उप-निरीक्षक राजेश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना मडिहान क्षेत्रान्तर्गत गोरथरा तिराहे के पास से उपरोक्त घटना से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तों 1.दिनेश कुमार मौर्या पुत्र शिवशंकर मौर्या, 2.विवेक कुमार पटेल उर्फ लालू पुत्र अवधेश सिंह, 3.संदीप शर्मा उर्फ इंदल पुत्र संतोष शर्मा समस्त निवासीगण ममरी देवपुरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 29 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है
थाना को0कटरा-08
थाना विन्ध्याचल-06
थाना चील्ह-02
थाना कछवां-02
थाना लालगंज-02
थाना जिगना-01
थाना ड्रमण्डगंज-03
थाना अदलहाट-01
थाना जमालपुर-01
थाना अहरौरा-01
थाना मड़िहान-02