
उपखंड अधिकारी ने ली बलदेव नगर जल निकासी के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
कमलेश पाण्डेय
8382048247
जिला कलक्टर के निर्देश पर गठित हुई थी टास्क फोर्स
बलदेव नगर जल निकासी के लिए विभिन्न विभाग कर रहे है संयुक्त प्रयास
अभी तक किए गए कार्यों का प्रस्तुत किया गया प्रतिवेदन, बताई आगामी कार्ययोजना
बाड़मेर, 20 सितम्बर। जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देशों पर बलदेव नगर में जल निकासी के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को उपखंड अधिकारी वीरमाराम की अध्यक्षता में उपखंड कार्यालय में हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा बलदेव नगर में जल निकासी के लिए अभी तक किए गए प्रयासों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और आगामी 15 दिनों की विस्तृत कार्ययोजना रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मड पंप और जेटिंग मशीन से निकाला जा रहा है पानी
उपखंड अधिकारी वीरमा राम ने बताया कि बलदेव नगर में रूपाराम सारण के घर से सिणधरी रोड़ तक बने नाले की साफ-सफाई कर दी गई है। सड़क किनारे खड़े झाड़ी-बबूल की कटाई की जा रही है। इसके साथ ही जल भराव वाले क्षेत्रों में मड पंप की सहायता से जल की निकासी की जा रही है। जेटिंग मशीन द्वारा खाली भूखंडों में भरे पानी को निकाला जा रहा है।
आगामी दिनों में किए गए जाने वाले कार्य
उन्होंने बताया कि बलदेव नगर में नालों से जल निकासी हेतु क्रॉस पर पाइप लगाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। बलदेव नगर से सिणधरी रोड़ तक जल निकासी हेतु नाला निर्माण की स्वीकृति जारी कर जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा। मड पंप के माध्यम से खाली प्लॉटों में भरे पानी को लिफ्ट कर नाले में डालकर निकासी की जाएगी। जल भराव वाले क्षेत्रों में फोगिंग की जाएगी, जिससे मौसमी बीमारियों से बचाव हो सके। आरयूआईडीपी द्वारा सीवरेज का स्वीकृत कार्य मौके पर अविलंब प्रारंभ किया जाएगा। खाली भूखंड मालिकों को पुनः व्यक्तिगत नोटिस दिया जाकर जल निकासी हेतु पाबंद किया जाएगा।