News

पट्टे के बदले रिश्वत मामला
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
कमलेश पाण्डेय
8382048247
हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर, उनके पति सहित 4 के खिलाफ चार्जशीट पेश, मेयर के खिलाफ 2502 पेज का चालान कोर्ट में एसीबी ने किया पेश, चार्जशीट में एसीबी ने बताई प्रकरण की पूरी कहानी, चार्जशीट के अनुसार मेयर ने दस्तखत रखे थे पेंडिंग, पति के कहने पर रखे थे दस्तखत पेंडिंग, परिवादी के परिचितों का काम भी रखा गया था अधर में, चार्जशीट के अनुसार दलाल के जरिए पट्टों की एवज में रिश्वत की राशि लेना हुई प्रमाणित, अनुसंधान, साक्ष्य और ट्रैप की कार्रवाई से रिश्वत लेना हुआ प्रमाणित, रिश्वत के बाद ही राजीव को जारी हुए पट्टे
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
0
Tags :