
प्रदेश भाजपा में एक बार फिर नए सिरे से प्रदेश संगठन से लेकर जिला इकाई और मंडल तक बदलाव की तैयारी हो रही है
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष अपनी ही टीम के साथ काम करेंगे, इसके संकेत उन्होंने साफ दे दिए. *हालांकि उपचुनाव से पहले बड़े स्तर पर बदलाव होना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन कुछ स्थानों पर बदलाव की शुरुआत हो गई है* मदन राठौड़ ने *कहा कि अभी सिर्फ स्टेपनी बदली जा रही है, जल्दी ही नये सिरे से बदलाव दिखेगा, हमारे ऊपर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है*
*एक जिला अध्यक्ष और दो सह प्रभारी नियुक्त*
दरअसल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री जितेंद्र कोतवाल ने करौली जिला अध्यक्ष के पद पर बदलाव करते हुए शिव कुमार सैनी को करौली जिला का अध्यक्ष नियुक्त किया है, जबकि भवानी शंकर शर्मा और रजनीश चनाना को प्रदेश कार्यालय सह प्रभारी नियुक्ति किया है. मदन राठौड़ के अध्यक्ष बनने के बाद यह तीन बड़े बदलाव बड़े स्तर पर देखे जा रहे हैं, साथ ही, इस घोषणा से यह कयास लगाए जा रहे की प्रदेश के बाकी जिलों में भी भाजपा जल्द ही जिला अध्यक्षों की घोषणा कर सकती है. जिला अध्यक्ष के साथ मोर्चों और विभागों में बदलाव की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है