
बेलन नदी में बहते हुए बालक को ग्रामीणों ने बचाया। करमा,सोनभद्र
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र हिन्दुआरी चौकी अंतर्गत ककराही से एक किलोमीटर बीरहुलिया गाँव निवासी अंश तिवारी (13)वर्ष पुत्र शैलेन्द्र तिवारी कुछ अपने साथियों के साथ बेलन नदी के बाढ़ का नज़ारा देखने परसौना पूल पर गया था। पुल से पैर फिसल जाने के कारण वह नदी में गिर गया और बहते हुए गहरे पानी में चला गया जिससे वह नदी की तेज रफ्तार पानी में बहने लगा।साथ गये बाकी साथियों ने शोर मचाना शुरू किया।आवाज सुनकर पड़ोसी गांव के लोग पहुंचे तब तक बहते हुए नदी में कुछ दूरी पर बबुल के पेड़ से टकराने के बाद उसने उस पेड़ को पकड़ लिया।और उस पेड़ पर चढ़ गया।यह नजारा देख गॉव वाले दंग रह गए।गांव के ही कुछ तैराक बालकों ने किसी गाड़ी के ट्युब, ब्लैडर, के सहायता से बालक के पास पहुंचे और उसे बाहर निकाल लिया।।इधर किसी ने एस डी एम सदर को सूचना दी।सूचना मिलते ही एस डी एम सदर मौके पर पहुँच गये और लेखपाल बन्दना पूरी जानकारी।स्थलीय निरीक्षण करने के बाद चले गए।पास पड़ोस के गांव वालो को नदी पर ना जानें की सलाह दी।