
युवक के दोस्त ने शिक्षक को मारा डंडा
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
-दो दिन पूर्व युवक को अनुशासनहीनता के कारण प्रधानाचार्य ने डाटा था
हल्दौर। हल्दौर के रेलवे फाटक पर एक युवक ने नगर के राजा हरवंश सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर हमला बोल दिया, जिसमें प्रधानाचार्य घायल हो गए। शिक्षकों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हल्दौर के राजा हरवंश सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेघराज सिंह राणा बुधवार की सुबह धामपुर से रोडवेज में सवार होकर हल्दौर आ रहे थे। रोडवेज से उतर कर स्कूल जा रहे थे। स्कूल के पास पहुँचते ही पीछे से एक युवक ने डंडों से हमला बोल दिया। जिससे प्रधानाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना पर शिक्षिको में रोष व्याप्त हो गया। सूचना पाकर माध्यमिक शिक्षा संघ के कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंच कर रोष व्याप्त करते हुए पुलिस के कठोर कार्रवाई करने को मांग की। प्रधानाचार्य मेघराज सिंह राणा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कालेज आते वक्त कालेज के छात्र सादिक पुत्र यामीन निवासी अम्हेड़ा के कहने पर उसके मित्र प्रिंस उर्फ काले पुत्र सतवीर ग्राम अम्हेड़ा ने डंडा मारकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंच सीओ सिटी संग्राम सिंह ने मामले की जानकारी करते हुए कहा कि अभियुक्त पंजीकृत कर लिया गया है। एक युवक को पकड़ लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।