
किराना दुकानदार की चाकू मारकर हत्या, बाजार से लौटते समय बदमाशों ने किया ताबड़तोड़ हमला
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में किराना दुकानदार की अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी। दुकानदार बाजार से लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घाट लगाकर बैठे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा गांव में मंगलवार की देर शाम बाइक सवार किराना दुकानदार की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। वह साप्ताहिक बाजार से घर लौट रहा था। अज्ञात बदमाशों ने रास्ते में उसे रोककर हमला किया। घटना की सूचना पर सीओ सिटी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी लेकर छानबीन में जुट गए।मूल रूप से सागोबांध निवासी राकेश गुप्ता (25) पुत्र ओमप्रकाश चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में मकान बनाकर परिवार के साथ रहता था। मकान से कुछ दूर गुरमुरा चौराहे पर उसकी किराने की दुकान है। मंगलवार की देर शाम साप्ताहिक बाजार के बाद बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया और चाकू से हमला बोल दिया। उसके पेट व सीने में चाकू से कई वार किए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी फरार हो गएलहूलुहान युवक को आनन-फानन चोपन सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर सीओ सिटी डॉ. चारु द्विवेदी, चोपन एसओ विजय कुमार चौरसिया मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। एसओ ने बताया कि चाकू मारकर युवक की हत्या हुई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।