
बेलहत्थी ग्राम पंचायत में खुली बैठक कर लाभार्थियों से मांगे गए, पीएम आवास के लिए आवेदन
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
सोनभद्र: म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत बेलहत्थी ग्राम पंचायत के पंचायत भवन कोड़रा में पूर्व सूचनानुसार शनिवार को लाभार्थियों को प्रधानमंत्री (ग्रामीण) आवास योजना का लाभ देने के लिए खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में करीब 519 लोगों ने आवास के लिए आवेदन किया। इस दौरान लोगों को पात्रता / अपात्रता की जानकारी दी गईप्रधानमंत्री (ग्रामीण) आवास योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए शनिवार को म्योरपुर विकास क्षेत्र के बेलहत्थी ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर खुली बैठक का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान संगीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री (ग्रामीण) आवास योजना के तहत वर्ष 2024 की सूची में जोड़ने के लिए लाभार्थियों से आधार कार्ड, पासबुक जमा कराए गए। इस दौरान करीब 419 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास के लिए अपना आवेदन जमा किया।ग्राम विकास अधिकारी अरशद खान द्वारा लाभार्थियों को पात्रता / अपात्रता के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई!व प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार ने नियमावली को पढ़कर सभी लाभार्थियों को सुनाया गया। लोगों को बताया गया कि किसी के पास तीन पहिया, वाहन ट्रैक्टर, 50000 अधिक का क्रेडिट कार्ड, आयकर दाता, कृषि उद्यम आदि का लाभ ले रहे हैं। वह आवास के लिए पात्र नहीं होंगे। आवेदन करने के बाद सभी लाभार्थियों का स्थलीय सत्यापन की जाएगी जांच में अपात्र मिलने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अरशद खान, ग्राम प्रधान संगीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य आभा देवी व क्षेत्र पंचायत सदस्य संपत जी, प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार, पूर्व ग्राम प्रधान शिवनाथ खरवार, पंचायत सहायक कु0 मोनिका, रोजगार सेवक ओमप्रकाश, ग्राम पंचायत सदस्य रघुवीर, विजय कुमार, राम सजीवन, संगीता देवी, माधव सिंह, वीर सिंह, कलपतिया, रामप्रसाद, फूल कुमार, बाबूलाल तथा ग्रामवासी रामप्रसाद, दिनेश कुमार, छोटई, हुब लाल, रामधनी, रामसुंदर, धर्मराज सिंह खरवार, अजय कुमार, सुरेश कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे