
तीर्थस्थल विंध्याचल में नहीं थम रहा जगह-जगह हेरोइन की बिक्री व जुए का खेल
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
नवागत थाना प्रभारी के आगमन पर एक सप्ताह के लिए था बंद, पुनः प्रारंभ
मिर्जापुर-करोडों देशवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र एवं देश-के 108 शक्तिपीठों में शामिल पवित्र विंध्याचल धाम क्षेत्र में जगह-जगह मादक पदार्थ हेरोइन की बिक्री तथा हार जीत की बाजी लगाकर लाखों रुपए के जुए का खेल बदस्तूर जारी है। ज्ञातव्य है कि विंध्याचल थाना प्रभारी के रूप मे विगत दिनों स्थानांतरित होकर यहां आने के बाद विंध्याचल धाम क्षेत्र में जगह जगह अवैध जुए का खेल तथा हीरोइन की बिक्री थम सी गई थी किंतु लगभग एक सप्ताह बाद ही सब कुछ पूर्ववत चालू कर दिया गया। हालत यह है कि पावर हाउस के पास प्रतिदिन लाखों रुपए के हार जीत की बाजी लगाकर जुए का खेल तथा पुरानी वीआईपी मार्ग मोतिया झील के पास और बंधवा हनुमान मंदिर के पीछे हाइवे रोड के पास खुलेआम मादक पदार्थ हेरोइन की बिक्री किए जाने से एक तरफ जहां इसकी गिरफ्त में आने से युवा अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं वहीं दांव पर लगाने के लिए रुपए नहीं मिलने पर अनेकों युवक घर के कीमती सामान तथा जेवर इत्यादि बेचकर दांव पर लगाकर सब कुछ हारने के बाद आत्महत्या की तरफ अग्रसर हो रहे हैं। खबर है कि इलाकाई पुलिस की भूमिका इस मामले में पूर्णतः संदिग्ध है, क्योंकि थाना प्रभारी के आगमन के साथ ही सभी अवैध कार्य बंद हो गए थे किंतु एक सप्ताह बाद ही कथित तौर पर सेटिंग हो जाने के बाद अवैध कार्य पुनः प्रारंभ कर दिए गए हैं ।