
सब्जी लेने निकली दो नाबालिग बहनें गुम, गुमशुदगी दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
कोन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की दो नाबालिग चचेरी बहन उम्र लगभग 16 वर्ष व 15 वर्ष जो आपस मे चचेरी बहन थी दोनों दिनांक 24 जुलाई को दोपहर बाद घर से सब्जी लेने के लिए कहकर निकली जो वापस घर नहीं लौटी बहुत खोजबीन के बाद सूचना शुक्रवार को 16 वर्षीय बालिका के पिता ने कोन थाने मे लिखित तहरीर दिया, जिसे गम्भीरता से लेते हुये प्रभारी निरीक्षक ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर खोजबीन हेतु दो टीम गठित कर तलाश शुरू कर दिया है। वहीं दोनों बहनों को अचानक गायब होने की खबर लगते ही ग्रामीणों मे तरह तरह की चर्चाओं की बाजार गर्म है। वहीं कुछ ग्रामीणों का माने तो 16 वर्षीय बालिका कोन के एक निजी अस्पताल मे कुछ दिनों से काम करने की चर्चा है जहां से गायब होने की चर्चा भी है,मामला जो भी हो हालांकि की कोन पुलिस ने सभी विंदुओं को गम्भीरता से लेते हुये दोनों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दिया है। गठित पुलिस टीम मे उ.नि मिथिलेश तिवारी, हे.का,विनोद सिंह यादव, पन्नालाल व शिखा कुमारी, दुसरे टीम मे उ.नि रंजीत कुमार चौकी प्रभारी रानीडीह व हे.का. शहनवाज सिद्दीकी शामिल है