• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
मिर्जापुर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक सम्पन्न

मिर्जापुर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक सम्पन्न


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

एक पेड़ माँ के नाम’’ का व्यापक कराए प्रचार प्रसार -मुख्य विकास अधिकारी

मीरजापुर 15 जुलाई 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जनपद एवं ब्लाक स्तर के समस्त अधिकारियों ने प्रतिभाग किया तथा इस बैठक में विभिन्न संस्थाओ एवं एन0जी0ओ0 के पदाधिकारी भी उपस्थित रहें। बैठक में शासन द्वारा वृक्षारोपण महाभियान-2024 के अन्तर्गत संशोधित लक्ष्य 36.50 करोड पौधरोपण के सापेक्ष जनपद में विभिन्न विभागों को आवंटित नये लक्ष्यों की तैयारी की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने नये आंवटित लक्ष्य के सापेक्ष पौधों का उठान दिनांक 16 जुलाई 2024 तक पूर्ण करा लें। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पौधों को सुरक्षित ढुलान करते हुए वृक्षारोपण स्थल तक ले जाए एवं उठाई गयी पौधों को किसी छाया वाले स्थल पर रखें तथा इनकी सिंचाई करते रहे जिससे पौधे सुरक्षित रहें हैं एवं 20 जुलाई 2024 को इसका रोपण किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी नेे 20 जुलाई रोपण दिवस को उत्सव के रूप में मनाने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पंजीकृत कृषकों से सागौन के वृक्षों पौधरोपण अवश्य करवाया जाए इससे उनकी आमदनी में वृद्धि होगी। बैठक में पौधरोपण की सेल्फी ‘‘मेरी लाईफ’’ पोर्टल पर अपलोड करने के विषय में जानकारी दी गयी। जन सामान्य में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ मुहिम के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया, समस्त उपस्थित अधिकारियों को बताया गया कि वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्षों की सुरक्षा पर भी समुचित ध्यान दें एवं वृक्षारोपण स्थलों की जियो टैगिंग अवश्य करवायें। उन्होने कहा कि जियो टैंगिंग से पौधो की सिंचाई में भी असानी होगी, जियो से यह पता चल जायेगा कि पास में कौन सा तालाब है ताकि उसी तालाब से सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जा सकें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गड्ढा खुदाई के बाद उसमें वर्मी कम्पोस्ट भी डाला जाए। उन्होने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि हाईवेज पर एक-एक अथवा दो-दो किलोमीटर की परिधि में एक प्रकार के वृक्षो का पौधरोपण कराया जाए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, जिला कृषि अधिकारी अवधेश यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ राजेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .