
सोनभद पचपेडियां टोले में एक शव मिलने से मचा हड़कंप
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
जुगैल । जुगैल थाना क्षेत्र के पचपेडियां टोले में एक शव मिलने से तलाशी ली गई। शव मिलने की सूचना पर पुलिस सहित ग्राम पंचायत प्रतिनिधि व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। शव को ही पहचान कर ली गयी। मृतक संद (35) पुत्र बादशाह मूलतः ग्राम दारापुर वरेठी कन्नौज जिले का रहने वाला था। विगत 5 वर्षों से जुगैल थाना क्षेत्र में पचपेडियां टोला में कच्चे मकान में निवास करता था। मृत व्यक्ति के लिए कबाड़ी का काम करता था। मृतक के सर पर धरदार हथियार से वार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक के 2 पुत्र व एक पुत्री है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
जुगैल थाना क्षेत्र के पचपेडियों में मिले शव की संबंधित शोभनीय एसपी कालू सिंह ने बताया कि सुबह 7:30 बजे के लगभग जुगैल थाना पर नायक के नाम के लड़के का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। इस सूचना पर जुगैल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आपराधिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि कन्नौज का रहने वाला नायक अपने चार भाइयों के साथ जुगैल थाना क्षेत्र में पिछले काफी समय से रह रहा था। इसमें पता चला कि संडास का किसी गांव की महिला के साथ संबंध था। इसी आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही घटना का स्वरूप सामने आ जाएगा। वही शव का पंचायतनामा कर सुरक्षात्मक कार्रवाई की जा रही है।