
सोनभद्र : अवैध वसूली की दो दिन पूर्व एसपी को मिली जानकारी की कार्यवाही। चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय 8382048247
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
हिन्दुआरी चौकी के अन्तर्गत में पांच सिपाही थे जो अवैध वसूली पर की गई कार्यवाही।
सोनभद्र पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने अवैध वसूली पर की कार्यवाही जिले में पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध वसूली व अन्य स्थानों पर मिल रही सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा हो रही कार्रवाई के क्रम में दो दिन पूर्व जिला मुख्यालय स्थित हिंदूआरी चौकी क्षेत्र के पांच सिपाहियों का मामला संज्ञान में आया जिस पर कड़ा रूख दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल कार्रवाई कर संबंधित अधिकारी की सौपी जांच हिन्दुआरी चौकी पर उठने लगे कई सवाल आखिर कार ऐसे चौकी थानावो पर क्यो की जाती हैं वसूली। देर ही सही एसपी द्वारा की गई इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप।
बाहरी व्यक्ति की सहायता से अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी जिस पर संबंधित चौकी प्रभारी से जाँच करा कर सोमवार को मिली जाँच रिपोर्ट के आधार पर हिंदुआरी चौकी में तैनात पाँच सिपाहियों
1-हे0का0 आशीष कुमार यादव, 2-धनंजय राय,
3- रमादत्त दुबे,
4-का0 संदीप कुमार निर्मल,
5-विजय प्रसाद गौंड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है साथ ही पुरे वसूली में लिप्त रहे प्राइवेट व्यक्तियों की भी तलाश की जा रही है।
संदीप निर्मल जो व्यक्ति हैं कुछ दिन पहले कबाड़ियों के यहां से भी शिकायत का मामला आया था।