
थाना रामपुर मनिहारान,थाना चिलकाना,थाना नकुड एवम बेहट प्रभारियों की जबरदस्त कार्रवाई,
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
👉सहारनपुर समाचार,,,,
*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने आज गौकशी सहित अन्य जघन्य मामलों में वांछित गैंगलीडर को किया गिरफतार*
*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने पकड़ा चोरी की धाराओं में निरूद्ध शातिर वारंटी*
*➡️थाना नकुड प्रभारी जसवीर सिंह की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई, नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाला गिरफतार*
*➡️थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा की पुलिस टीम ने पकड़ा गैंंगलीडर फरमान*
*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों में खोफ पेदा करने वाले एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों के चलते एक के बाद एक गैंगलीडरो को जेल की हवा खिलाने वाले *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* ने स्वम अपनी पुलिस टीम के सहयोग से गैंगेंस्टर एक्ट की धारा 2/3 में वांछित चल रहे गैंगलीडर गय्यूर पुत्र सत्तार निवासी ग्राम लंढौरा गुर्जर को उसके घर दबिश देकर किया गिरफतार।बता दें,कि अपनी पुलिस टीम के साथ *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* को अपनी और आता देख गैंगलीडर गय्यूर ने भागने का भी प्रयास किया,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इसकी चारों और से घेराबंदी कर इसे पकड़ लिया।इसके अलावा *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर विजय सिंह ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए,चोरी की धाराओं में निरूद्ध एक शातिर वारंटी कय्यूम उर्फ काला पुत्र बशीर अंसारी निवासी कस्बा चिलकाना को लगातार दी गई दबिशो के चलते किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना नकुड प्रभारी जसवीर सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सत्येन्द्र शर्मा ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाले वांछित विशाल पुत्र सुन्दर पाल निवासी ग्राम पिलखनी को अम्बाला हाईवे स्थित माजरी पुल के नीचे से किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर योगेश शर्मा की पुलिस टीम उपनिरीक्षक केदार सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे फरमान पुत्र बदलू निवासी ग्राम ताजपुरा को किया गिरफतार।सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है।
✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान