
थाना जनकपुरी,थाना बिहारीगढ़ एवम थाना देवबंद पुलिस की 3 बड़ी कार्रवाई रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम ने पकड़ा,जानलेवा हमला करने वाला,एक नाजायज चाकू भी हुआ बरामद
थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम ने चार का किया शांतिभंग में चालान
थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार लगातार कामयाबी की और,पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने वाला एक बदमाश गिरफतार,इस मामले में पहले भी एक महिला सहित 6 को जेल भेजा जा चुका है
थाना देवबंद के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार व महिला उपनिरीक्षक राधा चौहान ने पकड़ा रिवाल्वर चोरी के मामले मे वांछित अभियुक्त,एक शराब तस्कर भी गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
सहारनपुर
अपनी तेज तर्रारी कार्रवाई का जोरदार चाबुक चला अपराधियों को धड़ाधड़ जेल की सलाखें दिखाने वाले थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक लोकेश कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक ऐसे अभियुक्त को गिरफतार किया,जिसने कल रात जनकनगर तकिया निवासी दिलशाद के ऊपर लाठी डंडों एवम चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।थाना जनकपुरी मे शिकायत दर्ज़ होते ही हरकत में आये इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह के निर्देश पर उनकी पुलिस टीम ने तीन हमलावरों में से एक हमलावर शीमाम पुत्र मुस्तकीम निवासी पीरवाली गली खानआलमपुरा को गिरफतार कर लिया,जिसके कब्जे मोके से एक नाजायज चाकू भी बरामद कर लिया गया है।इसके अलावा इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चार अभियुक्तों मोहित पुत्र प्रमोद व उदय पुत्र प्रमोद दोनों ही भाई निवासी ग्राम चकहरेटी,मनोज पुत्र सुखराम निवासी हसनपुर भलस्वा थाना गागलहेडी तथा अक्षय पुत्र सतपाल निवासी सयपुर थाना रामपुर मनिहारान का शांतिभंग में किया चालान।इसके अतिरिक्त थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक देवेश कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से चेकिंग के दौरान कुरडीखैडा पेट्रोल पंप से पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने वाले सारिक पुत्र कुर्बान निवासी ग्राम कुरड़ीखैडा को भी गिरफ्तार कर लिया।आपको बता दें,कि इस जानलेवा हमले में पहले भी एक महिला सहित 6 बदमाशों को जेल भेजा जा चुका है।जबकि थाना देवबंद के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार व महिला उपनिरीक्षक राधा चौहान ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग रिवाल्वर चोरी के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त विवेक उर्फ विक्की पुत्र सुशील उर्फ मुंछ निवासी जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफतार किया गया।इसके अलावा थाना देवबंद के उपनिरीक्षक आजाद सिंह ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर सुशील पुत्र जगदीश निवासी ग्राम रंडखंडी को 8 पेटी अवैध शराब देशी एवम एक ई-रिक्शा के साथ किया गिरफतार।