• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
10 प्रदेशो से 24 एफपीओ को तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का सदस्य घोषित किया गया।

10 प्रदेशो से 24 एफपीओ को तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का सदस्य घोषित किया गया।


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

तेजस्वी संगठन न्यास व यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन द्वारा संचालित तेजस्वी किसान मार्ट जिसका उद्देश्य उत्पादक से उपभोक्ता के बीच एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) व किसानों का सीधा सहभगिता जिससे किसानों के उत्पाद को उपभोक्ता तक पहुचने में मध्यस्थ को कम किया जा सके। जिससे किसानों के उत्पाद को उचित मूल्य दर पर एवं उपभोक्तावो को भी कम रेट में उपलब्ध कराया जा सके एवं किसानों की मेहनत का उचित मूल्य किसानों को प्राप्त हो सके, कमिसन खोरी को कम किया जा सके। और उपभोक्तावो को शुद्ध उत्पाद की उपलब्धता हो सके। इसी क्रम में तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा प्रत्येक प्रदेश में तेजस्वी किसान मार्ट स्टोर का शुभारम्भ कर एफपीओ के उत्पाद को उपभोक्तावो तक पहुचाने की पहल की जा चुकी है। तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा देश का पहला स्टोर जहाँ पर एक से अधिक एफपीओ के उत्पाद उपलब्ध हो मुज्जफरपुर बिहार में 3 दिसम्बर 2024 को प्रारम्भ किया गया है। स्टोर पर केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र इत्यादि प्रदेशो के एफपीओ द्वारा अपने उत्पाद अनवरत उपलब्ध करवाए जा रहे है। जहाँ से उपभोक्तावो के लिये उपलब्धता सुगम है। इसी क्रम में आगे पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ इत्यादि प्रदेशो में क्रमशः प्रदेशिक स्टोर की तैयारियां प्रारम्भ है, जिसको अविलंब प्रारंभ किया जायेगा। जिससे एफपीओ को अपने गुणवत्तापूर्ण उत्पाद को देश के कोने कोने तक उपलब्ध करवाया जा सके। यह जानकारी ई. प्रकाश पाण्डेय सीईओ यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन द्वारा दिया गया। और बताया गया कि तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा एफपीओ के साथ ही पंजीकृत व्यापारियों की भी कमेटियों का गठन प्रारम्भ किया जा चुका है, जिसमे स्टार्टअप, इंटरपीन्योर, प्राइवेट लिंमिटेड कंपनी, प्रोप्राइटरशिप, पार्टनशिप, मंडी आढ़तियों को शामिल किया गया है। हिमांशु चतुर्वेदी राष्ट्रीय संगठनमंत्री तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा बताया गया कि तेजस्वी किसान मार्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सिंह वैद्य के दिशानिर्देशन पर सम्पूर्ण भारत मे एफपीओ से एफपीओ आपसी व्यापार हेतु तेजस्वी संगठन न्यास के सहयोग से अलग अलग समितियां बना कर कार्य किया जा रहा है। और अलग अलग प्रदेशो से जागरूक (एफपीओ / एफपीसी) को निगरानी समिति का सदस्य बनाया जा रहा है। जिससे एफपीसी से एफपीसी व्यापार को गति प्रदान किया जा सके। जिससे देशभर के किसानों को अर्थिकरूप से मजबूती प्रदान की जा सके। इसी क्रम में तेजस्वी किसान मार्ट राष्ट्रीय समिति हेतु अलग अलग प्रदेशों से जागरूक व इक्षुक़ एफपीसी का चयन प्रारम्भ है। जिससे प्रत्येक प्रदेश से एफपीओ को राष्ट्रीय समिति में सहभगिता सुनिश्चित किया जा सके के इसी क्रम में आज 10 प्रदेशो से 24 अलग अलग जागरूक एफपीसी को निगरानी समिति का सदस्य बनाया गया है जो क्रमशः राजू कुमार रजक झारखंड, सुमित कावड़े महाराष्ट्र, त्रिलोक छत्तीसगढ़, मुकेश कुमार दिल्ली, राहुल तमोली असम, मध्यप्रदेश से नीरज जट व धीरेंद्र दुबे बिहार से सुनीता कुमारी, लीला देवी, जय किशोर सिंह गुजरात से महेश कुमार, कल्पेश भाई, धर्मेश भाई, दीपक कुमार, उत्तर प्रदेश से राकेश सिरोही, ब्रह्मपाल सिंह, अरिंद्रर बरगोती, साहेब सिंह, रोहित कुमार, सत्यम सक्सेना, पंकज कुमार शुक्ला, जगत देव यादव, चंद्रसेन सिंह, शौरभ रघुवंशी इत्यादि जागरूक व अपने जनपद में अग्रणी एफपीसी का चुनाव निगरानी समिति हेतु किया गया है। जिनके निगरानी में एफपीओ से एफपीओ का आपसी व्यापार सुगमता से संपादित किया जा सकेगा। श्रीमान गोपाल सिंह वैद्य राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा बताया गया कि तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति सदस्य हेतु जिन भी सदस्यों का चयन किया जा रहा है समस्त एफपीसी प्रतिनिधियों से उम्मीद है कि संगठन के रीति नीति का पालन करते हुये अपने जनपद में एफपीओ के आपसी व्यापार को बढ़ावा देंगे। जिससे किसानों को लाभ प्राप्त हो, बहुत जल्द तेजस्वी किसान मार्ट देश के समस्त प्रदेश में एफपीओ के सहयोग से स्टोर को शुभारम्भ किया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .