
माँ विंध्यवासिनी मंदिर के तीन दानपात्रों से 22 लाख रुपये मिले
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
विंध्याचल। मां विंध्यवासिनी के मंदिर में मंगलवार को दानपात्र खोलकर नोटों की गिरती कराई गई। सुबह 11 बजे तहसीलदार सदर डाॅ. विशाल कुमार शर्मा की देखरेख में शाम तक नोटों की गिनती हुई। तीन दान पेटिकाओं से 22 लाख रुपये मिले। इसके बाद विंध्य विकास परिषद के पदेन अध्यक्ष के बैंक खाते में जमा रुपये जमा कराए गए।मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर के छत पर बने श्री पंडा समाज के कार्यालय में सुबह तीन दान पेटिकाएं खोली गईं। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे और पुलिस की सुरक्षा में धनराशि की गिनती कराई ई। इस दौरान दानपात्र से 22 लाख, 9 हजार 190 रुपए मिले। इसमें 22 लाख, 8 हजार, 115 रुपये की नोट और 1075 रुपये के सिक्के प्राप्त हुएगणना के बाद विंध्य विकास परिषद की पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी के भारतीय स्टेट बैंक के खाते में रुपये जमा कराए गए। इस दौरान सूरज सोनकर, विंध्य विकास परिषद के लिपिक ईश्वर दंत त्रिपाठी, विजय शंकर दुबे, हरेंद्र दुबे आदि मौजूद रहे।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
प्रदेश प्रभारी विज्ञापन