• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा आवेदक का फ्राड हुआ 15200/- रुपये वापस कराये गये

साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा आवेदक का फ्राड हुआ 15200/- रुपये वापस कराये गये


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, क्षेत्राधिकारी सदर के दिशा-निर्देशन में साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र द्वारा आवेदक राजेश गुप्ता पुत्र विश्वनाथ गुप्ता निवासी मीतापुर पोस्ट कोरगा थाना चोपन जनपद सोनभद्र द्वारा आनलाइन सामान ऑर्डर करने के नाम पर कुल 4000/- रुपये ट्रांसफर कर लिया गया तथा आवेदक पंकज कुमार पुत्र दुधनाथ सिंह निवासी चंडी होटल रॉबर्ट्सगंज (इनकम टैक्स ऑफिस बभनौली थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र) द्वारा अपने मित्र को ऑनलाइन 11200/- रुपये भेजे थे किन्तु आवेदक के मित्र को पैसा प्राप्त न होने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रकरण की जांच के क्रम में साइबर क्राइम पुलिस टीम के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा NCRP पोर्टल के माध्यम से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करके सम्बन्धित बैंक से पत्राचार कर तत्काल आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये आवेदक राजेश गुप्ता व पंकज कुमार उपरोक्त का 4000/- रुपये तथा 11200/- रुपये को उनके मूल बैंक खाते में सफलतापूर्वक वापस कराया गया। जिस पर आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी सदर के साथ साथ साइबर क्राइम पुलिस थाना के अधिकारी/कर्मचारीगण की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .