• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद“`

02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद“`


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

थाना जिगना पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल, 01 समरसेबल व 01 अदद पंखा बरामदसोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा वाहनों की चोरी एवं बिक्री की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/वाहनों की बरामदगी सहित प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः16.06.2025 को उप निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय, जयजय राम व अवधेश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर सघन वाहन चेकिंग कर थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत मुराजपुर मंदिर के पास से 02 वाहन चोरों 1. संगम लाल बिन्द निवासी ग्राम तिलई चौहान बबुरा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर व 2. अरबिन्द कुमार बिन्द निवासी ग्राम गोसीपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिलें (नम्बर UP 61 AP 6321), 01 अदद समरसेबल व 01 अदद पंखा बरामद की गयी तथा एक अदद 315 बोर अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया । एक अन्य मोटर साइकिल भी बरामद की गयीबरामद मोटर साइकिल को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जिगना पर मु0अ0सं0-177/2025 धारा 317(2),317(4),317(5) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2.थाना हलिया पुलिस द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा करने के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*

थाना हलिया जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 10.04.2025 को वादी भगवन्त पुत्र विश्राम निवासी रामपुर नौडीहा थाना हलिया जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना हलिया जनपद मीरजापुर पर मु0अ0सं0-63/2025 धारा 318(4),319(2),338,336(3),340(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना प्रभारी हलिया को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 17.06.2025 को प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना हलिया क्षेत्र से अभियुक्त हनिफ पुत्र अमिरूद्दीन निवासी ग्राम परसिया मुड़पेली थाना हलिया जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*3.थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार—*

“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः17.06.2025 को उप-निरीक्षक ध्रुव तारा राय मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी यस जायसवाल पुत्र स्व0 सुनील जायसवाल निवासी जयपुरीया गली थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।थाना कछवां पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार—*

“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः17.06.2025 को उप-निरीक्षक मुनीन्द्र कुमार राय मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी अवधेश कुमार सिंहउर्फ लाखन सिंह पुत्र छोटे लाल सिंह निवासी मितई थाना कछवां जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*5.थाना को0देहात पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*

“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः17.06.2025 को उप-निरीक्षक गिरीशचन्द्र राय व उप निरीक्षक तेरसू सिंह यादव मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1.शीतला यादव पुत्र कन्हैया लाल यादव निवासी अघौली थाना को0देहात जनपद मीरजापुर व 2. काशी पुत्र शिबली निवासी नेवढ़िया थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गयाथाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*

“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः17.06.2025 को उप-निरीक्षक राम विशाल मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1.आलोक कुमार चौरसिया पुत्र जय प्रकाश चौरसिया व 2. मंगल प्रसाद चौरसिया निवासीगण ग्राम बिलरा पटेलहर थाना ड्रमण्डंगज जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*7. थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 10-10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*

“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः17.06.2025 को उप-निरीक्षक कुर्बान अली व उप निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चिल्ह क्षेत्र से 02 नफर अभियुक्तों 1.राजेश कुमार पुत्र कलन्दर निवासी विष्णुपट्टी थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर व 2. राकेश वर्मा पुत्र झक्कड वर्मा निवासी लखनपुर थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को 10-10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चिल्ह पर मु0अ0सं0-152/2025 व 153/2025 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 22 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*

थाना को0कटरा-01

थाना को0देहात-02

थाना लालगंज-05

थाना सन्तनगर-01

थाना चुनार-05

थाना अदलहाट-03

थाना अहरौरा-05


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .