
थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः28.07.2025 को उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी सन्तोष कुमार पुत्र शंकर निवासी सहिजनी कला थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
*2. थाना चुनार पुलिस द्वारा नाबालिक से दुष्कर्म व आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के अभियोग से सम्बन्धित बाल अपचारी हिरासत में लिया गया—*
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 25.07.2025 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की भतीजी को आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-349/2025 धारा 108 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में सुरागरसी पतारसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 28.07.2025 को उप-निरीक्षक विनोद कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित बाल अपचारी को अंतर्गत धारा 65(1),108,91 बीएनएस व 5जे(II)/6 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/बाल सुधार गृह भेजा गया ।
*3. थाना जमालपुर पुलिस द्वारा मारपीट, गाली-गुप्ता, धमकी व जाती सूचक शब्दों के प्रयोग के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना जमालपुर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 08.07.2025 को वादी रूपचन्द पुत्र स्व0 सुखदेव निवासी बहुआर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी के घर के सामने वादी के परिजनों को मारने पीटने, गाली-गुप्ता देने व जाती सूचक शब्दों का प्रयोग करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जमालपुर मु0अ0सं0-108/2025 धारा 125,351(3),352,115(2),191(2) बीएनएस, 3(1)द, 3(1)घ,3(2)(VA) व 07 आपराधिक कानून अधि. पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जमालपुर को अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना जमालपुर पर पंजीकृत उपरोक्त मुकदमें में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांकः28.07.2025 को उप-निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना जमालपुर क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण 1. सहाबुद्दीन पुत्र कल्लू मिया, 2. लालू उर्फ रफीक पुत्र सिद्दकी अंसारी व 3. मिराजू पुत्र मुस्तफा निवासीगण बहुआर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-. जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 22 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-07
थाना पड़री-03
थाना चिल्ह-03
थाना चुनार-03
थाना जमालपुर-03
थाना लालगंज-01
थाना जिगना-02